हिंदी
                            
                        RCB ने WPL 2026 से पहले अपनी गेंदबाज़ी को मज़बूत करने के लिए इंग्लैंड की पूर्व तेज़ गेंदबाज़ आन्या श्रुबसोल को नया बॉलिंग कोच नियुक्त किया। कप्तान स्मृति मंधाना के नेतृत्व में टीम खिताब की दावेदार बनी हुई है। ऐसे में इस बार के लीग में और भी मजा आ सकता है।
                                            आरसीबी महिला टीम (Img: Internet)
Bengaluru: महिला प्रीमियर लीग 2026 की तैयारी के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने कोचिंग स्टाफ में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। टीम ने इंग्लैंड की पूर्व तेज़ गेंदबाज़ आन्या श्रुबसोल को अपना नया बॉलिंग कोच नियुक्त किया है। इससे पहले, सुनेत्रा परांजपे 2025 तक आरसीबी की बॉलिंग कोच रही हैं। श्रुबसोल का अनुभव टीम के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है, खासकर आगामी सीज़न में टीम की गेंदबाज़ी को मज़बूत बनाने के लिए।
आन्या श्रुबसोल इंग्लैंड के लिए खेलते हुए कई कीर्तिमान स्थापित कर चुकी हैं। उन्होंने 2017 महिला विश्व कप में इंग्लैंड टीम के साथ खिताब जीता। श्रुबसोल ने 86 वनडे मैचों में कुल 106 विकेट और 79 टी20 मैचों में 102 विकेट हासिल किए। 2022 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। इसके बाद उन्होंने चार्लोट एडवर्ड्स के नेतृत्व में सदर्न वाइपर्स टीम के साथ सहायक कोच के रूप में काम किया। अब वह आरसीबी के साथ मिलकर टीम की गेंदबाज़ी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की तैयारी कर रही हैं।
🚨Anya Shrubsole appointed as the new bowling coach of the RCB women's team. pic.twitter.com/mahEhdHi6u
— RCBIANS OFFICIAL (@RcbianOfficial) November 4, 2025
आरसीबी टीम के मुख्य कोच एम. लोलन रंगराजन होंगे, जो WPL 2026 में टीम का नेतृत्व करेंगे। चूंकि ल्यूक विलियम्स बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स के साथ व्यस्त हैं, वह इस बार टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे। WPL 2026 पुरुष टी20 विश्व कप को देखते हुए एक महीने पहले आयोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट 8 जनवरी से शुरू होकर फरवरी में समाप्त होने की उम्मीद है।
RCB ने स्मृति मंधाना की कप्तानी में WPL 2024 का खिताब जीता था। पिछले सीज़न में टीम चौथे स्थान पर रही थी। मंधाना के नेतृत्व में टीम में एलिस पेरी, ऋचा घोष, सोफी मोलिनक्स और श्रेयंका पाटिल जैसी प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं। आगामी सीज़न की नीलामी से पहले RCB इन खिलाड़ियों को रिटेन करने पर विचार कर सकती है।
WPL 2025 में RCB की प्रदर्शन मिश्रित रही। टीम अब तक आठ मैच खेल चुकी है, जिनमें से तीन मैचों में जीत और पांच में हार का सामना करना पड़ा। इस प्रदर्शन के कारण टीम नॉकआउट चरण तक नहीं पहुंच सकी। हालांकि, श्रुबसोल के शामिल होने और मौजूदा खिलाड़ियों के अनुभव को देखते हुए, आगामी सीज़न में टीम की गेंदबाज़ी और समग्र प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद है।