हिंदी
                            
                        वैभव सूर्यवंशी को पहली बार राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के लिए इंडिया ‘ए’ टीम में शामिल किया गया है। आईपीएल और हालिया अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन के दम पर इस युवा टीम से खिताब की उम्मीदें बढ़ गई हैं। वह पाकिस्तान के खिलाफ धमाल मचाने को तैयार हैं।
                                            वैभव सूर्यवंशी (Img: Internet)
Doha: भारत के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने प्रदर्शन से जलवा बिखेरने को तैयार हैं। महज 14 साल की उम्र में उन्हें पहली बार राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के लिए इंडिया ‘ए’ टीम में शामिल किया गया है। बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज़ ने पिछले कुछ महीनों में शानदार प्रदर्शन किया है। आईपीएल 2025 में अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी से वैभव ने सबका ध्यान खींचा और उसके बाद इंग्लैंड तथा ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। अब यह युवा स्टार दोहा में होने वाले एशिया कप में पाकिस्तान जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ चमकने को तैयार है।
इस बार चयनकर्ताओं ने इंडिया ‘ए’ टीम में आईपीएल के छह युवा सितारों को जगह दी है। यह टीम 14 से 23 नवंबर 2025 तक कतर के दोहा स्थित वेस्ट एंड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में भाग लेगी। भारत को ग्रुप बी में रखा गया है, जहां उसका सामना ओमान, यूएई और पाकिस्तान ‘ए’ से होगा। क्रिकेट प्रशंसकों के लिए 16 नवंबर को होने वाला भारत-पाकिस्तान मुकाबला सबसे रोमांचक रहेगा।
वैभव सूर्यवंशी (Img: Internet)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर पुरुष चयन समिति ने इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। टीम की कमान जितेश शर्मा को सौंपी गई है, जो वर्तमान में भारत के टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेटकीपर भी हैं। पंजाब के ऑलराउंडर नमन धीर को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। चयनकर्ताओं ने बताया कि यह टीम भविष्य के अंतरराष्ट्रीय सितारों को तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
टीम में शामिल खिलाड़ी हैं- प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहाल वढेरा, नमन धीर (उपकप्तान), सूर्यांश शेडगे, जितेश शर्मा (कप्तान और विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजापनीत सिंह, विजय कुमार वैश्य, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर) और सुयश शर्मा।
स्टैंड-बाय खिलाड़ी हैं- गुरनूर सिंह बराड़, कुमार कुशाग्र, तनुश कोटियन, समीर रिज़वी और शेख रशीद।
32 वर्षीय जितेश शर्मा का हालिया प्रदर्शन चयनकर्ताओं के भरोसे को सही साबित करता है। आईपीएल 2025 सीज़न के बाद उन्होंने हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए टी20 मैच में नाबाद 22 रनों की तेज़ पारी खेली और भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ की पहली जीत दिलाई। आईपीएल में उन्होंने 176 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बहुमूल्य रन बनाए थे, जिससे उनकी कप्तानी को लेकर भरोसा मजबूत हुआ।
राइजिंग स्टार्स एशिया कप उभरते खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच है। वैभव सूर्यवंशी जैसे युवा और जितेश शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के नेतृत्व में टीम इंडिया ‘ए’ इस बार खिताब पर कब्जा जमाने की पूरी कोशिश करेगी। भारतीय फैंस की नज़रें अब दोहा पर टिकी हैं, जहां नए सितारों का उदय होना तय है।