

क्रिकेट के दीवानों को इंतजार है आईपीएल 2025 के 14वें मैच का, डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिए RCB और GT के मैच में क्या होगा खास
बेंगलुरु: क्रिकेट के दीवानों के लिए एक और धमाकेदार मुकाबला तैयार है! आईपीएल 2025 के 14वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) आमने-सामने होंगी। यह much awaited मुकाबला 2 अप्रैल को बेंगलुरु के prestigious एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा, जो शाम 7:30 बजे शुरू होगा।
अब तक का आमना-सामना
RCB vs GT के हेड टू हेड की बात करें तो इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें RCB ने 3 और GT ने 2 बार जीत दर्ज की है। पिछले सीजन में इसी मैदान पर खेले गए मुकाबले में RCB ने GT को 4 विकेट से हराया था।
क्या है पिच रिपोर्ट?
चलिए अब बात करते हैं पिच रिपोर्ट की, तो एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। छोटी बाउंड्री और सपाट विकेट के कारण यहां बड़े स्कोर बनते हैं। टी20 इंटरनेशनल में यहां पहली पारी का औसत स्कोर 141 रन रहा है, लेकिन आईपीएल में यह आंकड़ा अक्सर 180-190 तक जाता है।
पिछसे सीजन की बात करें तो यहां पिछले साल 7 मैच खेले गए थे, जिसमें से 4 मैच रन डिफेंड करने वाली टीम ने जीते थे। पिछले सीजन में जब चिन्नास्वामी के मैदान पर RCB और GT की भिड़ंत हुई थी तब मेजबान टीम ने 4 विकेट से मैच जीता था। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस करीब 19 ओवर में 147 रन पर ऑल आउट हो गई थी जिसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने करीब 13 ओवर में ये लक्ष्य हासिल करके 4 विकेट से जीत हासिल कर ली थी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
इस मैच की संभावित प्लेयिंग इलेवन की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड और यश दयाल हो सकते हैं।
गुजरात टाइटंस (GT)
इस मैच की संभावित प्लेयिंग इलेवन की बात करें तो गुजरात टाइटंस की तरफ से साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, साईं किशोर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा हो सकते हैं।
किस पर रहेगा दांव?
इस मैच में दोनों टीमों के स्टार खिलाड़ियों पर सबकी नज़रे टिकी रहेंगी। गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज साईं सुदर्शन शानदार फॉर्म में हैं। इस सीजन में अब तक खेले गए 2 मैचों में उन्होंने 2 अर्धशतक के साथ 137 रन बनाए हैं। वहीं, RCB के विराट कोहली और रजत पाटीदार भी शानदार लय में नजर आ रहे हैं। ऐसे में यह मुकाबला एक हाई-स्कोरिंग थ्रिलर होने की पूरी संभावना है।
तो तैयार हो जाइए इस जबरदस्त टक्कर के लिए! कल के मैच में पता चलेगा कि क्या RCB अपने घरेलू मैदान पर जीत दर्ज कर पाएगी या GT दमदार वापसी करेगी?
इस मैच के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 3 अप्रैल को इडन गार्डन्स स्टेडियम में भिडंत होगी। इस मैच के बारे में जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ!