ICC Ranking: किंग कोहली से छिना खिताब, अब इस कीवी बल्लेबाज को मिला ताज

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को ताजा रैकिंग इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) की नई रैकिंग सामने आने से झटका लगा हैं। उनसे नंबर-1 की पोजीशन छिन गई है, अब इस पर अब न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज नंबर-1 की पोजीशन पर पहुंच गये हैं। 

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 21 January 2026, 2:49 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को ताजा रैकिंग इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) की नई रैकिंग सामने आने से झटका लगा हैं। उनसे नंबर-1 की पोजीशन छिन गई है, अब इस पर अब न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज नंबर-1 की पोजीशन पर पहुंच गये हैं।

किंग कोहली 2021 के बाद पिछले हफ्ते ही रोहित शर्मा को पछाड़कर नंबर1 पर पहुंचे थे लेकिन कीवी बल्लेबाज की भारत के खिलाफ खेली गई धमाकेधार पारियों ने किंग कोहली की पोजीशन को उनसे छिन लिया।

मिचेल के 845 रैंकिंग पॉइंट्स हैं, जबकि विराट कोहली 795 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। इन दोनों से काफी पीछे इब्राहिम जादरान, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और बाबर आज़म जैसे बड़े बल्लेबाज़ हैं।

यह दूसरी बार है जब मिचेल वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बने हैं। इससे पहले पिछले साल नवंबर में वह सिर्फ तीन दिनों के लिए टॉप पर रहे थे, फिर रोहित शर्मा ने उनसे यह जगह छीन ली थी।

डेरिल मिशेल ने रचा इतिहास

बता दें कि डेरिल मिशेल अपने वनडे करियर में पहली बार 845 रेटिंग हासिल करने में सफल रहे हैं। बता दें कि भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में मिशेल ने शानदार बल्लेबाजी की थी और दो शतक ठोके थे। डेरिल मिशेल को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। डेरिल मिशेल ने अपने वनडे करियर में अबतक 9 शतक ठोक दिए हैं। बता दें कि मिशेल ने अबतक अपने वनडे करियर में 59 मैच खेलकर कुल 2690 रन बनाए हैं, इसमें उनका औसत 58.47 का रहा है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 21 January 2026, 2:49 PM IST

Advertisement
Advertisement