‘प्रिंस’ की वजह से खत्म हो रहा तीन खिलाड़ियों का राज! एक जड़ चुका है टीम इंडिया के लिए दोहरा शतक

गिल की कप्तानी में जहां कई युवा खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ मौका मिला है, वहीं तीन खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनका करियर शुभमन गिल की कप्तानी में फीका पड़ता हुआ नजर आ रहा है। यहां तक माना जा रहा है कि इन खिलाड़ियों का करियर खत्म होने की कगार में है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 17 July 2025, 4:25 PM IST
google-preferred

New Delhi: इस समय भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है। टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में है। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले ही रोहित शर्मा ने टेस्ट मैचों से संन्यास की घोषणा कर दी थी। जिसके बाद बीसीसीआई ने 25 साल के इस युवा खिलाड़ी को टीम का कप्तान बना दिया।

गिल की कप्तानी में जहां कई युवा खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ मौका मिला है, वहीं तीन खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनका करियर शुभमन गिल की कप्तानी में फीका पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। तो चलिए जानते हैं कि वो तीन खिलाड़ी कौन से हैं...

ईशान किशन

इस कड़ी में पहला नाम ईशान किशन का है, जिन्होंने भारत के लिए सीमित ओवरों में खूब रन बनाए। वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक ईशान की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है। साल 2023 के बाद से क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट का हिस्सा नहीं रहे ईशान किशन इस समय शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं।

जहां सभी को लग रहा था कि शुभमन गिल की कप्तानी में ईशान किशन को मौका दिया जाएगा। जबकि वो दोहरा शतक भी लगा चुके हैं। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, उनकी जगह ऋषभ पंत, राहुल और ध्रुव संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर प्राथमिकता दी गई है।

रजत पाटीदार

इस कड़ी में दूसरा नाम रजत पाटीदार का है, जो आईपीएल 2025 में आरसीबी टीम के कप्तान बनेंगे। उनकी कप्तानी में आरसीबी ने 18 साल का सुख खत्म करते हुए शानदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल ट्रॉफी जीतने का काम किया है। लेकिन गिल की कप्तानी में खिलाड़ी टीम इंडिया में अपनी वापसी दर्ज नहीं करा पाए हैं। उन्हें भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका नहीं मिला है।

ऋतुराज गायकवाड़

इस कड़ी में तीसरा और आखिरी नाम भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का है, जो एक शानदार बल्लेबाज हैं, उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से न सिर्फ प्रशंसकों के दिलों में अपनी पहचान बनाई है, बल्कि कई बार भारतीय टीम के लिए मैच जिताऊ पारियां भी खेली हैं, लेकिन इंग्लैंड दौरे पर ऋतुराज गायकवाड़ को नजरअंदाज करके साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ी को मौका दिया गया है।

लाजवाब प्रदर्शन के बावजूद गिल अपनी कप्तानी में गायकवाड़ को मौका नहीं दिलवा पाए हैं। उन्होंने 2023 के बाद से कोई वनडे नहीं खेला है, लेकिन पिछले साल जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हें मौका मिला था।

Location : 

Published :