अर्शदीप के नाम दर्ज होगा ऐतिहासिक रिकॉर्ड, टी20 में अनोखा ‘शतक’ लगाने वाले बनेंगे पहले गेंदबाज

भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतिहास रचने के बेहद करीब हैं। वह अब तक 99 विकेट ले चुके हैं और जैसे ही अगला विकेट लेंगे, भारत के पहले गेंदबाज बन जाएंगे जिन्होंने टी20 में 100 विकेट पूरे किए हों। टी20 विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप ने टूर्नामेंट में 17 विकेट लिए थे और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। अगर वे एशिया कप 2025 के लिए टीम में चुने जाते हैं, तो यह ऐतिहासिक उपलब्धि जल्द पूरी हो सकती है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 10 August 2025, 3:01 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतिहास रचने की दहलीज पर हैं। वे अब तक 99 विकेट ले चुके हैं और सिर्फ एक विकेट दूर हैं अपने 100 विकेट पूरे करने से। यह उपलब्धि हासिल करते ही अर्शदीप टी20 में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।

टी20 में एक विकेट से रचेंगे इतिहास

अर्शदीप अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय में 99 विकेट ले चुके हैं। जैसे ही वह अगला विकेट लेंगे, वह भारत के पहले और दुनिया के कुछ गिने-चुने गेंदबाजों में शामिल हो जाएंगे, जिन्होंने इस फॉर्मेट में 100 विकेट पूरे किए हैं। भारत का अगला बड़ा टूर्नामेंट एशिया कप 2025 है, जो इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। अगर अर्शदीप इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का हिस्सा बनते हैं, तो वह इस उपलब्धि को जल्दी ही हासिल कर सकते हैं।

टी20 विश्व कप 2024 में दिखाया दमदार प्रदर्शन

अर्शदीप सिंह ने टी20 विश्व कप 2024 में भारत के लिए शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 17 विकेट झटके और भारत के सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए। उनके इस प्रदर्शन का ही नतीजा था कि भारत ने टूर्नामेंट जीतने में सफलता पाई और गेंदबाजी विभाग में उनकी भूमिका सबसे अहम रही।

भारत के टॉप विकेट टेकर गेंदबाज

वर्तमान में टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा 99 विकेट अर्शदीप के नाम है। युजवेंद्र चहल के नाम भारत के लिए 96 विकेट दर्ज हैं। तीसरे नंबर पर हार्दिक पांड्या हैं, जिनके नाम 94 विकेट हैं। यदि अर्शदीप अगला विकेट लेते हैं, तो वह न केवल 100 विकेट के क्लब में शामिल होंगे, बल्कि भारत के सबसे सफल टी20 गेंदबाज भी बन जाएंगे।

शीर्ष पर टिम साउथी

दुनिया भर के टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों की बात करें, तो न्यूज़ीलैंड के अनुभवी तेज़ गेंदबाज टिम साउथी सबसे आगे हैं। उन्होंने अब तक 164 विकेट अपने नाम किए हैं। अर्शदीप अभी भले ही इस सूची में पीछे हों, लेकिन जिस तरह से वह लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, उससे यह साफ है कि वह जल्द ही शीर्ष 5 में शामिल हो सकते हैं।

टेस्ट डेब्यू का इंतजार जारी

हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अर्शदीप सिंह को भारतीय टीम में शामिल किया गया था। हालांकि, उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला और डेब्यू का सपना अधूरा रह गया। फिलहाल, अर्शदीप का पूरा फोकस सीमित ओवरों के क्रिकेट पर है, जहां उन्होंने खुद को एक प्रभावशाली गेंदबाज के रूप में स्थापित किया है।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 10 August 2025, 3:01 PM IST