Glenn Maxwell: मजा बनी सजा, ग्लेन मैक्सवेल पहुंचे हॉस्पिटल... अब ऑस्ट्रेलियन बोर्ड ने लिया ये फैसला
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल विवादों में घिर गए हैं। आरोप है कि अत्यधिक शराब पीने की वजह से उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कैनबराः ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) विवादों में घिर गए हैं। आरोप है कि अत्यधिक शराब पीने की वजह से उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी इसे गंभीरता से लिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कंगारू टीम के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने पब में जमकर पार्टी की। इसके बाद उन्हें एम्बुलेंस बुलाकर हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। हालांकि डॉक्टरों ने मैक्सवेल को जल्दी ही छुट्टी दे दी।
यह भी पढ़ें- भारत को बड़ा झटका, टीम से बाहर हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुरू की जांच
यह भी पढ़ें |
India-Australia Trade Agreement: वाइन और शराब के लिए भारत पर निर्भर है ऑस्ट्रेलिया
बताया गया कि मैक्सवेल एडिलेड में ब्रेट ली के रॉक बैंड 'सिक्स एंड आउट' का शो देखने पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने जमकर पार्टी की। आरोप है कि पार्टी में अत्यधिक शराब पीने की वजह से मैक्सवेल को हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा। जानकारी के मुताबिक, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पूरे घटनाक्रम की जांच कर रहा है।
वनडे सीरीज से बाहर
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज दो फरवरी से खेली जानी है। टीम में ग्लैन मैक्सवेल को जगह नहीं मिली है। बोर्ड का कहना है कि उन्हें रेस्ट दिया गया है।
यह भी पढ़ें- टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर रोहित शर्मा का बड़ा बयान, जानें- क्या कहा?
यह भी पढ़ें |
AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को पटका, इतने रनों से जीता पहला टी-20 मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया के लिए मैक्सवेल का योगदान
स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 138 वनडे, 100 टी20 और 7 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। उनके नाम वनडे में 3895 रन, टी20 में 2275 रन और टेस्ट में 339 रन हैं।