ICC T20I Rankings: टी-20 में अक्षर-यशस्वी का जलवा, जानिये खिलाड़ियों की ये खास उपलब्धियां

भारत के स्टार क्रिकेट प्लेयर्स अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल के हाथों बड़ी सफलता लगी है। आईसीसी पुरुष टी-20 इंटरनेशनल प्लेयर रैंकिंग में टॉप गेंदबाद की लिस्ट में स्पिनर अक्षर पटेल पांचवें नंबर पर आ गए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 January 2024, 7:15 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः भारत के स्टार क्रिकेट प्लेयर्स अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल के हाथों बड़ी सफलता लगी है। आईसीसी पुरुष टी-20 इंटरनेशनल प्लेयर रैंकिंग में गेंदबाजों की लिस्ट में अक्षर पटेल पांचवें नंबर पर आ गए हैं। वहीं  बल्लेबाजों की लिस्ट में यशस्वी जायसवाल छठे नंबर पर आ गए हैं।  

अफगानिस्तान के खिलाफ चल रही 3 मैचों की टी-20 सीरीज में अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं। बता दें कि इसी सीरीज से दोनों खिलाड़ियों की रैंकिंग में उछाल आया है। 

यह भी पढ़ें- क्लीन स्वीप करेगा भारत! इन युवा बल्लेबाजों को लास्ट टी-20 में मिलेगा मौका

गौरतलब है कि भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले दो टी-20 इंटरनेशनल मैचों में जीत दर्ज की है। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने दूसरे मैच में 34 गेंद में 68 रन की पारी खेली थी जिससे वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ छठी रैंकिंग पर पहुंच गए। 

फिन एलेन-बाबर आजम भी टॉप पर

न्यूजीलैंड के फिन एलेन पाकिस्तान के खिलाफ 34 और 74 रन की पारियों से बल्लेबाजी रैंकिंग में 16वें स्थान पर पहुंच गए। वहीं उनके साथी टिम साउदी गेंदबाजी लिस्ट में आठ पायदान के लाभ से 18वें नंबर पर पहुंचे। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार अर्धशतकों से एक पायदान का फायदा हुआ जिससे वह चौथे स्थान पर काबिज हैं।