IND vs ENG: टीम इंडिया को बड़ा झटका, टीम से बाहर हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी

भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 January 2024, 6:35 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 25 जनवरी से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज होने जा रहा है। सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शुरुआती दो टेस्ट मैच से हट गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, विराट कोहली (Virat Kohli) निजी कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैच से हट गए हैं। कोहली हाल में निजी कारणों से अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल में भी नहीं खेले थे। 

यह भी पढ़ें- टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर रोहित शर्मा का बड़ा बयान, जानें- क्या कहा? 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने बयान में कहा, ‘‘विराट कोहली ने BCCI से निजी कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट से उन्हें हटाने का आग्रह किया है।’’

यह भी पढ़ें- पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने रोहित शर्मा को बताया जिम्मेदार कप्तान

पहले 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड-

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, आवेश खान।

Published : 
  • 22 January 2024, 6:35 PM IST