Ind Vs Eng: इंग्लैंड टीम को लगा बड़ा झटका, हैरी ब्रुक टेस्ट सीरीज से हुए बाहर

डीएन ब्यूरो

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने रविवार को घोषणा की कि हैरी ब्रूक भारत के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट श्रृंखला में नहीं खेलेंगे क्योंकि मध्यक्रम का यह बल्लेबाज निजी कारणों से तुरंत स्वदेश लौट जायेगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हैरी ब्रुक टेस्ट सीरीज से हुए बाहर
हैरी ब्रुक टेस्ट सीरीज से हुए बाहर


लंदन: इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने रविवार को घोषणा की कि हैरी ब्रूक भारत के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट श्रृंखला में नहीं खेलेंगे क्योंकि मध्यक्रम का यह बल्लेबाज निजी कारणों से तुरंत स्वदेश लौट जायेगा।

ईसीबी ने कहा कि वह गुरुवार से हैदराबाद में शुरू होने वाली श्रृंखला के लिए ब्रुक की जगह किसी अन्य खिलाड़ी के नाम की घोषणा करेगा।

यह भी पढ़ें: दिग्गज बल्लेबाज ने क्रिकेट को अचानक कहा अलविदा

इस श्रृंखला से पहले अभ्यास शिविर के लिए ब्रुक टीम के साथ अबुधाबी पहुंचे थे।

ईसीबी के बयान के अनुसार, ‘‘हैरी ब्रुक व्यक्तिगत कारणों से तुंरत स्वदेश लौटने को तैयार है। वह श्रृंखला के लिए भारत नहीं लौटेंगे। ’’

यह भी पढ़ें: मौजूदा बल्लेबाजों को लेकर जाक कैलिस बयान 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इसमें कहा गया, ‘‘ब्रुक का परिवार इस दौरान निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है। ईसीबी और परिवार मीडिया और जनता से अनुरोध करते हैं कि वे उनकी इस इच्छा का सम्मान करें और उनकी निजता में हस्तक्षेप करने से बचें। ’’

इसके अनुसार, ‘‘इंग्लैंड के चयनकर्ता आने वाले समय में दौरे के लिए उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी के नाम की पुष्टि करेंगे। ’’

ब्रुक ने अपना टेस्ट पदार्पण 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था। इंग्लैंड के लिये उनका आखिरी मैच जुलाई 2023 में ओवल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ था।

यॉर्कशर के इस 24 वर्षीय बल्लेबाज ने अब तक 12 टेस्ट खेलकर चार शतक और सात अर्द्धशतक से 1181 रन बनाये हैं।










संबंधित समाचार