T20 World Cup 2024: टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर रोहित शर्मा का बड़ा बयान, जानें- क्या कहा?

चिन्नास्वामी स्टेडियम में अफगानिस्तान को कूटने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चारों ओर छाए हुए हैं। इस बीच शर्मा ने टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा बयान दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 January 2024, 6:41 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः चिन्नास्वामी स्टेडियम में अफगानिस्तान (Afghanistan) को कूटने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चारों ओर छाए हुए हैं। बता दें कि भारत-अफगानिस्तान के बीच खेली गई टी-20 सीरीज (T20 Series) का आखिरी मुकाबला सबसे रोमांचक मैचों की लिस्ट में शामिल हो गया है। इस बीच शर्मा ने टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा बयान दिया है।   

क्या बोले कप्तान?

वर्ल्ड कप को लेकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर अभी 15 खिलाड़ियों का स्क्वॉड फाइनल नहीं किया है, लेकिन हमारे दिमाग में 8 से 10 प्लेयर्स के नाम है।" 

यह भी पढ़ें- शर्मा का शतक, रिंकू की फिफ्टी... फिर भी ये खिलाड़ी ले उड़ा प्लेयर ऑफ द सीरीज

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, टीम सेलेक्शन पर रोहित शर्मा ने कहा, ''हर किसी को खुश नहीं रख सकते हैं। कप्तान रहते हुए यह चीज मैंने सीखी है। आपका फोकस टीम गोल पर होना चाहिए।"

इन युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मौका!

वर्ल्ड कप में युवाओं पर लगेगा दांव

1) शिवम दुबे ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया था। इंदौर में उन्होंने 62 रन बनाए थे जबकि मोहाली में 60 रन टीम के लिए जोड़े थे।

2) आईसीसी टी-20 इंटरनेशनल प्लेयर रैंकिंग में गेंदबाजों की लिस्ट में अक्षर पटेल पांचवें नंबर पर आ गए हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में पटेल ने भी शानदार प्रदर्शन दिखाया था। 

3) आईसीसी टी-20 इंटरनेशनल प्लेयर रैंकिंग में बल्लेबाजों की लिस्ट में यशस्वी जायसवाल छठे नंबर पर आ गए हैं।  उनकी बल्लेबाजी को टीम मैनेजमेंट से लेकर फैंस तक बहुत पसंद करते हैं। 

यह भी पढ़ें-  अफगानिस्तान के खिलाफ श्रृंखला में 3 . 0 से मिली जीत पर द्रविड़ ने जताई प्रसन्नता,जानिए क्या कहा