IND vs AFG: शर्मा का शतक, रिंकू की फिफ्टी... फिर भी ये खिलाड़ी ले उड़ा प्लेयर ऑफ द सीरीज

डीएन ब्यूरो

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। इस मैच का परिणाम दूसरे सुपर ओवर से निकला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जमकर बोला कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला
जमकर बोला कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला


बेंगलुरुः भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज (T-20 Series) का आखिरी मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। इस मैच का परिणाम दूसरे सुपर ओवर (Super Over) से निकला। टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का शांत बल्ला भी आखिरी मैच में जमकर बोला। वहीं फैंस के मन में सवाल उठ रहा  है कि प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड (Player of The Series) किस खिलाड़ी को मिला। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, टीम इंडिया के स्टार प्लेयर शिवम दुबे (Shivam Dube) को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड मिला है। शिवम दुबे ने पहले दो मैचों में बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली थीं। इंदौर में उन्होंने 62 रन बनाए थे जबकि मोहाली में 60 रन टीम के लिए जोड़े थे।

तीसरा टी-20 सस्पेंस से भरा रहा

बेंगलुरु में खेले गए आखिरी मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने भी 212 रन बना दिए। जिससे मैच टाई हो गया। 

यह भी पढ़ेंः टी-20 में अक्षर-यशस्वी का जलवा, जानिये खिलाड़ियों की ये खास उपलब्धियां

मैच का परिणाम निकालने के लिए पहला सुपर ओवर खेला गया। जिसमें अफगानिस्तान ने 16 रन बनाए और भारत भी इतने ही रन बना पाया। इसके बाद दूसरा सुपर ओवर खेला गया। भारत ने जहां 11 रन बनाए वहीं अफगानिस्तान मात्र एक ही रन बना पाया।  रवि बिश्नोई ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए एक रन पर दो बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेज दिया।  

शर्मा ने जड़ा शतक (फाइल फोटो)

रोहित शर्मा का चला बल्ला

शुरुआती दो मैचों में शांत रहा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला भी आखिरी मैच में खूब बोला। शर्मा ने शानदार शतक जड़ते हुए नाबाद 121 रन बना डाले जबकि रिंकू सिंह ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। 










संबंधित समाचार