AUS vs WI: मैक्सवेल के तूफान में उड़ा वेस्टइंडीज, कैरिबियाई गेंदबाजों की हुई जमकर धुनाई

ऑस्ट्रेलिया ने सेंट किट्स में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त बना ली। मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने सिर्फ 18 गेंदों में 47 रनों की विस्फोटक पारी खेली और फील्डिंग में भी शानदार योगदान दिया, जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 27 July 2025, 2:30 PM IST
google-preferred

New Delhi: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का चौथा मुकाबला सेंट किट्स में खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक अंदाज में 3 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ कंगारू टीम ने सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त बना ली है, जबकि मेजबान वेस्टइंडीज को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा।

मैक्सवेल की तूफानी पारी

इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने ना केवल बल्ले से बल्कि फील्डिंग में भी अपना जलवा दिखाया। मैक्सवेल ने मात्र 18 गेंदों पर 47 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 6 छक्के और 1 चौका शामिल था। उनका स्ट्राइक रेट 261.11 का रहा। मैक्सवेल की पारी ने उस समय मैच का रुख बदल दिया जब ऑस्ट्रेलिया दबाव में था। फील्डिंग में भी उन्होंने 6 रन बचाए और एक विकेट गिराने में मदद की। इस ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

वेस्टइंडीज की शानदार बल्लेबाजी

वेस्टइंडीज ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 205 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन शेरफेन रदरफोर्ड ने बनाए, जिन्होंने 15 गेंदों पर 31 रन बनाए। उनकी पारी में 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इसके अलावा कप्तान रोवमैन पॉवेल और ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड ने 28-28 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जाम्पा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए।

ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की जीत

206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन कैमरून ग्रीन और जोश इंग्लिस ने टीम को संभाला। ग्रीन ने 55 रन बनाए, जबकि इंग्लिस ने 51 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। अंत में ग्लेन मैक्सवेल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने मैच को ऑस्ट्रेलिया की झोली में डाल दिया। टीम ने यह मुकाबला 19.2 ओवर में 7 विकेट खोकर जीत लिया।

क्लीन स्वीप पर नजर

अब पांचवां और अंतिम मुकाबला वेस्टइंडीज के लिए सिर्फ सम्मान बचाने का मौका है, जबकि ऑस्ट्रेलिया की नजर अब 5-0 से क्लीन स्वीप करने पर टिकी है। जिस तरह से पूरी सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी प्रदर्शन कर रहे हैं, उससे साफ है कि उनकी तैयारी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 27 July 2025, 2:30 PM IST