

वॉशिंगटन ओपन 2025 के सेमीफाइनल में रूस की एना कालिंस्काया ने ब्रिटेन की एमा रादुकानु को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। अब उनका मुकाबला कनाडा की लेयलाह फर्नांडीज से होगा। जबकि फर्नांडीज ने तीन सेट तक चले मैच में एलेना राइबाकिना को हराकर कर फाइनल में प्रवेश किया।
कालिंस्काया बनाम फर्नांडीज (सोर्स- एक्स)
New Delhi: रूस की टेनिस खिलाड़ी एना कालिंस्काया ने वॉशिंगटन ओपन के सेमीफाइनल में ब्रिटेन की एमा रादुकानु को 6-4, 6-3 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इस जीत के साथ ही कालिंस्काया ने रादुकानु के इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन को रोका और अब उनका सामना फाइनल में कनाडा की लेयलाह फर्नांडीज से होगा।
मैच की शुरुआत दोनों खिलाड़ियों ने जबरदस्त अंदाज में की। हालांकि, पहला ब्रेक कालिंस्काया के नाम रहा, जिससे वह 5-4 की बढ़त लेने में सफल रहीं। इसके बाद अपनी सर्विस को बरकरार रखते हुए उन्होंने पहला सेट 6-4 से जीत लिया। यह रादुकानु का इस टूर्नामेंट में पहला सेट था जो उन्होंने गंवाया।
दूसरे सेट की शुरुआत में दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे की सर्विस तोड़ी। लेकिन कालिंस्काया ने जल्द ही मैच पर नियंत्रण पा लिया। उन्होंने एक और निर्णायक ब्रेक लिया और सेट 6-3 से अपने नाम कर मैच भी जीत लिया।
इस जीत के साथ कालिंस्काया ने वॉशिंगटन ओपन के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इससे 2021 के यूएस ओपन फाइनल का रीमैच देखने का मौका भी नहीं मिला, जहां रादुकानु और फर्नांडीज़ आमने-सामने थे। अब कालिंस्काया रविवार को अपने पहले WTA 500 खिताब के लिए कोर्ट पर उतरेंगी।
Anna Kalinskaya and Leylah Fernandez will face each other in the final of Washington.
Leylah won their only meeting in Guadalajara 2021.
Anna hasn’t dropped a set all tournament & is playing her best tennis of the season this week.
Leylah knocked out Pegula and Rybakina,… pic.twitter.com/JBr1eaLkR5
— The Tennis Letter (@TheTennisLetter) July 26, 2025
कालिंस्काया ने मैच के बाद कहा, “यह एक दिलचस्प मुकाबला था। एमा के खिलाफ खेलना अच्छा लगा। मैं अपने आक्रामक खेल और रणनीति पर गर्व महसूस कर रही हूं। मैच में मैंने अपनी योजना पर कायम रहकर अच्छा प्रदर्शन किया।”
उन्होंने फाइनल में अपनी प्रतिद्वंद्वी फर्नांडीज की भी तारीफ की और कहा, “वो एक जबरदस्त फाइटर हैं और कभी हार नहीं मानतीं। पिछली बार उनके खिलाफ एक कड़ा मुकाबला खेला था, और मुझे लगता है कि इस बार भी ऐसा ही होगा। मैं इस मुकाबले को लेकर उत्साहित हूं।”
दूसरे सेमीफाइनल में कनाडा की लेयलाह फर्नांडीज़ ने तीसरी वरीयता प्राप्त एलेना राइबाकिना को 6-7(2), 7-6(3), 7-6(3) से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। यह मुकाबला तीन घंटे 12 मिनट तक चला और दोनों खिलाड़ियों के शानदार सर्विस प्रदर्शन से भरा रहा।
राइबाकिना ने पहला सेट टाईब्रेक में जीत लिया था और दूसरे सेट में 5-4 की बढ़त भी बनाई, लेकिन फर्नांडीज़ ने वापसी करते हुए दूसरा सेट टाईब्रेक में जीता। तीसरे सेट में दोनों ने अपनी सर्विस खोई नहीं, लेकिन फर्नांडीज़ ने आखिरी टाईब्रेक में संयम दिखाकर मैच अपने नाम किया।
वॉशिंगटन ओपन का फाइनल रविवार को एना कालिंस्काया और लेयलाह फर्नांडीज़ के बीच खेला जाएगा। दोनों खिलाड़ी पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में आमने-सामने होंगी और खिताब के लिए भिड़ेंगी।