अंग्रेजों ने लगाई ‘यॉर्कर किंग’ की क्लास, बुमराह को पहली बार पड़ी बेतहाशा मार! जस्सी के नाम दर्ज हो गया शर्मनाक रिकॉर्ड

बल्लेबाजों के लिए जसप्रीत बुमराह को खेलना मुश्किल होता है। इसलिए वह आमतौर पर कम रन लुटाते हैं और कोई भी बल्लेबाज उनके खिलाफ जोखिम नहीं उठाता। लेकिन मैनचेस्टर टेस्ट में इसके विपरीत देखने मिला। इंग्लिश बल्लेबाजों ने बुमराह के ओवर में जमकर रन बनाए, जिसकी वजह से अब उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 26 July 2025, 5:51 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर टेस्ट का चौथा दिन शुरू हो गया है। इंग्लैंड की पहली पारी 669 रन पर खत्म हो गई है और कुल बढ़त 311 रन की हासिल की है। इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए हैं। जसप्रीत बुमराह आमतौर पर किफायती गेंदबाजी करते हैं, लेकिन मैनचेस्टर में उनकी गेंदबाजी काफी निराशाजनक रही। अब तो उनके नाम एक शर्मनाक शतक भी जुड़ गया है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में पहली बार 100 से ज्यादा रन लुटाए हैं और यह उनके लिए किसी कलंक से कम नहीं है।

बुमराह का निराशाजनक प्रदर्शन

बल्लेबाजों के लिए जसप्रीत बुमराह को खेलना मुश्किल होता है। इसलिए वह आमतौर पर कम रन लुटाते हैं और कोई भी बल्लेबाज उनके खिलाफ जोखिम नहीं उठाता। मैनचेस्टर टेस्ट में जसप्रीत का प्रदर्शन अच्छा रहा है, लेकिन उन्होंने काफी रन लुटाए हैं। जसप्रीत ने 2018 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। देखा जाए तो उनके टेस्ट करियर को 7 साल हो गए हैं। अब तक बुमराह ने कभी भी टेस्ट मैच की एक पारी में 100 से ज्यादा रन नहीं लुटाए थे। लेकिन अब बुमराह के नाम एक कलंक जुड़ गया है। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में बुमराह ने 33 ओवर गेंदबाजी की है और 2 विकेट लिए हैं और 112 रन दिए हैं।

बुमराह ने सबसे ज्यादा रन कब दिए थे?

मैनचेस्टर टेस्ट से पहले जसप्रीत बुमराह ने कभी 100 से अधिक रन नहीं दिए थे। इससे पहले, उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी में 99 रन दिए थे और 4 विकेट लिए थे। टेस्ट में सबसे कम रन देने का जसप्रीत का मजबूत रिकॉर्ड अब टूट गया है।

जसप्रीत ने दूसरी बार 30 से ज्यादा ओवर फेंके

जसप्रीत बुमराह ने अपने 7 साल के टेस्ट करियर में दूसरी बार 30 से ज्यादा ओवर फेंके हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2021 की टेस्ट सीरीज में चेन्नई में 36 ओवर फेंके थे। इसके बाद मैनचेस्टर टेस्ट दूसरा मौका है जब बुमराह ने एक पारी में 30 से ज़्यादा ओवर फेंके हैं। खबर लिखे जाने तक जसप्रीत बुमराह ने 33 ओवर फेंके हैं।

यह भी पढ़ें- मैनचेस्टर में स्टोक्स का सुपर शो: पंजा खोलकर शतक जड़ने वाले बने पहले इंग्लिश कप्तान, दुनिया में महज 4 कप्तानों ने किया ये कारनामा

इंग्लैंड के पास 311 रनों की बढ़त

इंग्लैंड की टीम पहली पारी 669 रन पर खत्म हो गई है। इंग्लैंड की कुल बढ़त 311 रन की हो गई है। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने सबसे ज्यादा 150 रन बनाए। जबकि कप्तान बेन स्टोक्स ने 141 रनों की पारी खेली। 10वें नंबर के बल्लेबाज़ ब्रायडन कार्से ने 47 रन बनाए। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और वाशिंगटन सुंदर के नाम दो-दो विकेट हुए हैं।

 

Location : 

Published :