जो भारत के साथ कर रहे वो ऑस्ट्रेलिया में… एशेज सीरीज से पहले स्टीव स्मिथ ने दी इंग्लैंड को चेतावनी!

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही मौजूदा टेस्ट सीरीज में कई बार दोनों टीमों ने एक पारी में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। इन आंकड़ों से यह साफ झलकता है कि बल्लेबाजों को मदद देने वाली पिचों पर क्रिकेट खेला जा रहा है। ऐसे में अब स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड से साफ कर दिया है कि ये ऑस्ट्रेलिया में नहीं चलेगा।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 26 July 2025, 4:46 PM IST
google-preferred

New Delhi: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड की टीम को चेतावनी देते हुए कहा है कि भले ही इंग्लिश बल्लेबाज फिलहाल घरेलू मैदानों पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हों, लेकिन उन्हें इस साल के अंत में होने वाली एशेज सीरीज में पूरी तरह अलग तरह की चुनौती का सामना करना पड़ेगा। स्मिथ का मानना है कि इंग्लैंड के बल्लेबाज पिछले कुछ समय से बहुत ही सपाट और बल्लेबाजी के अनुकूल विकेटों पर खेल रहे हैं, जो ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों से बिल्कुल अगल हैं।

ऑस्ट्रेलिया में अगल होगा हाल

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही मौजूदा टेस्ट सीरीज में कई बार दोनों टीमों ने एक पारी में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं और लगातार 400 से अधिक का स्कोर खड़ा किया है। इन आंकड़ों से यह साफ झलकता है कि इस समय बल्लेबाजों को मदद देने वाली पिचों पर क्रिकेट खेला जा रहा है। इसी पर स्टीव स्मिथ ने बात करते हुए कहा, "इंग्लैंड के बल्लेबाज इन दिनों सपाट और बल्लेबाजों के अनुकुल विकेटों पर खेलते आ रहे हैं, लेकिन जब वे ऑस्ट्रेलिया आएंगे तो उन्हें एक अलग तरह की चुनौती का सामना करना पड़ेगा।"

नहीं होगा रन बनाना आसान

स्मिथ ने बताया कि पिछले तीन-चार वर्षों में ऑस्ट्रेलिया की पिचें विशेष रूप से शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के लिए काफी कठिन रही हैं। तेज और उछाल भरी पिचों पर बल्लेबाजों को टिकना आसान नहीं होता, खासकर जब गेंदबाजों को स्विंग और सीम का भी साथ मिलता है। ऐसे में इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए वहां रन बनाना उतना सरल नहीं होगा, जितना वे इन दिनों घरेलू परिस्थितियों में कर पा रहे हैं।

शानदार होगी एशेज सीरीज

स्मिथ ने आगे कहा कि उन्हें विश्वास है कि यह एशेज सीरीज बेहद प्रतिस्पर्धी और रोमांचक होगी। स्मिथ ने कहा, "यह निश्चित रूप से एक शानदार सीरीज होगी। इंग्लैंड की टीम इस समय आक्रामक क्रिकेट खेल रही है और उनके पास कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियां उनके लिए एक नई परीक्षा होंगी।"

यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: इस दिन जारी होगा टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल, क्या पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगा भारत?

भारत-इंग्लैंड टेस्ट पर नजर

स्टीव स्मिथ ने यह भी बताया कि वह भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज पर करीबी नजर बनाए हुए हैं और इसे एशेज 2025-26 की अपनी तैयारियों का हिस्सा मानते हैं। स्मिथ की इस टिप्पणी से साफ है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड के खिलाफ किसी भी तरह की ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है और उन्हें पहले से ही रणनीतिक रूप से तैयार किया जा रहा है।

 

Location : 

Published :