जो भारत के साथ कर रहे वो ऑस्ट्रेलिया में… एशेज सीरीज से पहले स्टीव स्मिथ ने दी इंग्लैंड को चेतावनी!
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही मौजूदा टेस्ट सीरीज में कई बार दोनों टीमों ने एक पारी में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। इन आंकड़ों से यह साफ झलकता है कि बल्लेबाजों को मदद देने वाली पिचों पर क्रिकेट खेला जा रहा है। ऐसे में अब स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड से साफ कर दिया है कि ये ऑस्ट्रेलिया में नहीं चलेगा।