इससे बुरा और क्या होगा? ऑस्ट्रेलिया की फूटी किस्मत, पहले मिली हार फिर हुआ करोड़ों का नुकसान

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चौथा एशेज टेस्ट मेलबर्न के MCG में सिर्फ दो दिनों में खत्म हो गया। मैच जल्दी खत्म होने से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 60 करोड़ रुपये का घाटा झेलना पड़ा, जबकि इंग्लैंड ने श्रृंखला का यह मैच जीत लिया।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 28 December 2025, 1:37 PM IST
google-preferred

Melbourne: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चौथा एशेज टेस्ट मेलबर्न के MCG में सिर्फ दो दिनों में समाप्त हो गया। मुकाबले में गेंदबाजों का बोलबाला रहा और लगातार विकेट गिरते रहे, जिससे मैच जल्दी ही समाप्त हो गया। इस तेज़ खत्म होने के कारण इंग्लैंड ने श्रृंखला का यह मैच जीत लिया। हालांकि, इस जीत और हार के अलावा मैच के जल्दी खत्म होने से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।

मैच जल्दी खत्म होने से हुआ नुकसान

MCG में मैच देखने के लिए शुरुआती दो दिनों में करीब एक लाख दर्शक आए थे। मैच केवल दो दिन में खत्म होने के कारण, ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड को टिकटों के पैसे वापस करने पड़े। इससे उन्हें इस मुकाबले में लगभग 60 करोड़ रुपये का घाटा झेलना पड़ा। यह घाटा सिर्फ चौथे टेस्ट का है, जबकि पहले टेस्ट भी पर्थ में दो दिन में खत्म हो गया था और तब भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को लगभग 30 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

ऑस्ट्रेलियाई टीम की किस्मत खराब

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भले ही एशेज सीरीज में अपना दबदबा बनाए रखा और श्रृंखला में 3-1 की बढ़त हासिल की, लेकिन आर्थिक मोर्चे पर उनका हाल काफी खराब रहा। मैच जल्दी खत्म होने से बोर्ड की आय पर असर पड़ा और इससे आने वाले आयोजनों की योजना पर भी असर पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें- रातों-रात मालामाल हुआ क्रिकेट फैन! एक छक्के ने दिलाए इतने करोड़, जानें कैसे हुआ ये कमाल?

कितना हुआ नुकसान?

मैच के पहले दो दिनों में आए दर्शकों के लिए टिकट बिक्री काफी अच्छी रही, लेकिन तीसरे दिन मैच खत्म होने के कारण टिकटों की वापसी करनी पड़ी। इससे न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को सीधा वित्तीय नुकसान हुआ, बल्कि उनके लिए भविष्य के आयोजनों की योजना और मार्केटिंग भी प्रभावित हुई। MCG और पर्थ के दोनों मैचों के जल्दी खत्म होने से कुल मिलाकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 90 करोड़ रुपये से अधिक का घाटा झेलना पड़ा।

यह भी पढ़ें- शाहीन अफरीदी की ऑस्ट्रेलिया में हुई जमकर बेइज्जती! इस वजह से बढ़ गई पाकिस्तान की टेंशन

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए सबक

इस मैच ने बोर्ड के लिए एक बड़ा सबक भी पेश किया कि किसी भी बड़े टेस्ट मैच में मैच के जल्दी खत्म होने की संभावना और उसके वित्तीय असर का पूर्वानुमान लगाना जरूरी है। हालांकि, खेल के लिहाज से यह मुकाबला रोमांचक रहा और इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन आर्थिक तौर पर यह ऑस्ट्रेलिया के लिए एक चुनौतीपूर्ण दौर रहा।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 28 December 2025, 1:37 PM IST