हिंदी
दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज रयान रिकेल्टन ने SA20 के चौथे सीजन के पहले मैच में MI केप टाउन के लिए शतकीय पारी खेली। मैच में उनके एक छक्के पर स्टैंड में बैठे एक फैन ने शानदार कैच लिया, जो चर्चा का विषय बन गया। इस कैच से वह मालामल भी हो गया है।
फैन ने 1.07 करोड़ रुपये जीते (Img: Internet)
Cape Town: दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज रयान रिकेल्टन ने SA20 के चौथे सीजन के पहले मैच में MI केप टाउन के लिए जबरदस्त पारी खेली। शुक्रवार (26 दिसंबर) को केप टाउन के न्यूलैंड्स में डर्बन सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रिकेल्टन ने 233 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 63 गेंद में 113 रन की तूफानी पारी खेली। हालांकि, उनकी इस शतकीय पारी के बावजूद टीम हार से नहीं बच पाई और 15 रन से मुकाबला हार गई।
रिकेल्टन ने अपनी पारी में 5 चौके और 11 छक्के लगाए। उन्होंने राशिद खान की अगुवाई वाली डर्बन सुपर जायंट्स के गेंदबाजों को लगातार चुनौती दी। बावजूद इसके, MI केप टाउन जीत हासिल नहीं कर सकी।
इस मैच में एक खास मोड़ आया जब 13वें ओवर की चौथी गेंद पर रिकेल्टन का छक्का स्टैंड में बैठे एक फैन ने एक हाथ से पकड़ लिया। इस कैच के चलते उस फैन को 20 लाख रैंड (करीब 1.07 करोड़ रुपये) की इनामी राशि मिली। यह SA20 के स्पेशल कॉन्टेस्ट का हिस्सा था, जिसमें फैंस को एक हाथ से कैच पकड़ने पर इनाम दिया जाता है।
First match, first #BetwayCatch2Million catch 👌💯#BetwaySA20 #MICTvDSG #WelcomeToIncredible pic.twitter.com/ftDVL1CtWy
— Betway SA20 (@SA20_League) December 26, 2025
रिकेल्टन के अलावा MI केप टाउन के लिए नंबर 4 बल्लेबाज जेसन स्मिथ ने 14 गेंदों में 41 रन बनाए। स्मिथ ने चार चौके और तीन छक्के लगाए और तीसरे विकेट के लिए रिकेल्टन के साथ केवल 27 गेंदों में 76 रन की साझेदारी की।
यह भी पढ़ें- शाहीन अफरीदी की ऑस्ट्रेलिया में हुई जमकर बेइज्जती! इस वजह से बढ़ गई पाकिस्तान की टेंशन
डर्बन सुपर जायंट्स की तरफ से तेज गेंदबाज ईथन बॉश ने चार ओवर में 46 रन देकर चार विकेट झटके। इसके अलावा डेविड वीज, साइमन हार्मर और माफाका ने एक-एक विकेट लिया। टीम की गेंदबाजी ने आखिरी ओवर तक मुकाबला बनाए रखा और अंत में जीत सुनिश्चित की।
इससे पहले DSG ने पहले हाफ में मजबूत स्कोर बनाया। डेवोन कॉनवे ने 33 गेंदों में 64 रन बनाए और केन विलियमसन ने 25 गेंद में 40 रन की पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की। इसके अलावा जोस बटलर (12 गेंद में 20 रन), हेनरिक क्लासेन (14 गेंद में 22 रन), एडन मार्करम (17 गेंद में 35 रन) और इवान जोन्स (14 गेंद में नाबाद 33 रन) ने छोटी लेकिन अहम पारियां खेलीं, जिससे DSG ने बड़ा स्कोर खड़ा किया।
यह भी पढ़ें- छीनने वाली है गौतम गंभीर की कुर्सी? BCCI ने इस दिग्गज को दिया कोचिंग का ऑफर
DSG ने बोर्ड पर बड़ा स्कोर खड़ा किया और MI केप टाउन को 15 रन से हराकर जीत दर्ज की। इस मैच में रिकेल्टन की पारी भले ही यादगार रही, लेकिन टीम की जीत के लिए पर्याप्त साबित नहीं हुई।