AUS vs ENG: बॉक्सिंग डे टेस्ट में 123 साल बाद हुआ ऐसा कमाल, एक दिन में बन गया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

मेलबर्न में चौथे एशेज टेस्ट के पहले दिन 20 विकेट गिर गए, जो 123 साल में पहली बार हुआ। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी मुश्किल पिच पर संघर्षपूर्ण रही, तेज गेंदबाज़ों का दबदबा रहा और अब मैच काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 27 December 2025, 11:38 AM IST
google-preferred

Melbourne: मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे एशेज टेस्ट में पहले दिन ही क्रिकेट इतिहास रचा गया। मैच के पहले ही दिन कुल 20 विकेट गिर गए, जो एशेज के 123 साल के इतिहास में पहली बार किसी टेस्ट मैच के पहले दिन इस संख्या तक पहुँचा। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए सिर्फ 4 रन बनाए थे। इस परिणाम ने मैच को शुरुआत से ही रोमांचक और अनिश्चित बना दिया।

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी संघर्षपूर्ण

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। मेलबर्न की पिच बल्लेबाज़ों के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हुई। ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में जल्दी ही 51 रन पर 4 विकेट खो बैठा। इसके बावजूद टीम ने हिम्मत नहीं हारी और किसी तरह 100 रन का आंकड़ा पार किया। अंततः ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी 152 रन पर सिमट गई। इस दौरान इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ों ने शानदार गेंदबाज़ी की और सभी विकेट तेज गेंदबाज़ों के खाते में गए।

इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी भी रही चुनौतीपूर्ण

ऑस्ट्रेलिया के बाद जब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाज़ी के लिए उतरी, तो उनकी हालत और भी कठिन थी। पहले 16 रन में ही इंग्लैंड ने 4 विकेट गंवा दिए। हैरी ब्रूक ने 41 और गस एटकिंसन ने 28 रन की पारी खेलकर टीम को ऑल आउट होने से पहले 110 रन तक पहुँचाया। पहले दिन की इस प्रदर्शन ने मैच को रोमांचक मोड़ पर ला दिया और दर्शकों में उत्साह भर दिया।

यह भी पढ़ें- आउट या नॉट आउट...? बॉक्सिंग डे टेस्ट में थर्ड अंपायर के फैसले पर उठे सवाल, क्लोज कैच का वीडियो वायरल

तेज़ गेंदबाज़ों का दबदबा

यह पहला दिन तेज गेंदबाज़ों का दिन साबित हुआ। कुल 20 विकेट तेज गेंदबाज़ों ने ही लिए। बल्लेबाज़ों के लिए पिच पर संतुलन नहीं होने के कारण विकेट लगातार गिरते रहे। दोनों टीमों के खिलाड़ी पिच की मुश्किलों को समझने में जूझते नजर आए। यह साफ संकेत था कि मैच का परिणाम पहले दिन से ही किसी भी दिशा में झुक सकता है।

यह भी पढ़ें- Vijay Hazare Trophy: क्या तीसरा मुकाबला भी खेलेंगे विराट कोहली? जानें पूरा अपडेट

123 साल बाद तोड़ा गया रिकॉर्ड

इससे पहले मेलबर्न में किसी टेस्ट मैच के पहले दिन 20 या उससे अधिक विकेट 1902 में गिरे थे, जब कुल 25 विकेट गिरे थे। यह MCG के इतिहास में एक रिकॉर्ड है। टेस्ट क्रिकेट में किसी भी मैच के पहले दिन सबसे अधिक विकेट गिरने का रिकॉर्ड भी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ही रहा। 1888 में लॉर्ड्स में खेले गए एशेज टेस्ट के पहले दिन 27 विकेट गिर चुके थे। इस तरह, चौथा एशेज टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक यादगार दिन के रूप में दर्ज हो गया।

Location : 
  • Melbourne

Published : 
  • 27 December 2025, 11:38 AM IST