हिंदी
मेलबर्न में चौथे एशेज टेस्ट के पहले दिन 20 विकेट गिर गए, जो 123 साल में पहली बार हुआ। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी मुश्किल पिच पर संघर्षपूर्ण रही, तेज गेंदबाज़ों का दबदबा रहा और अब मैच काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है।
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (Img: Internet)
Melbourne: मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे एशेज टेस्ट में पहले दिन ही क्रिकेट इतिहास रचा गया। मैच के पहले ही दिन कुल 20 विकेट गिर गए, जो एशेज के 123 साल के इतिहास में पहली बार किसी टेस्ट मैच के पहले दिन इस संख्या तक पहुँचा। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए सिर्फ 4 रन बनाए थे। इस परिणाम ने मैच को शुरुआत से ही रोमांचक और अनिश्चित बना दिया।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। मेलबर्न की पिच बल्लेबाज़ों के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हुई। ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में जल्दी ही 51 रन पर 4 विकेट खो बैठा। इसके बावजूद टीम ने हिम्मत नहीं हारी और किसी तरह 100 रन का आंकड़ा पार किया। अंततः ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी 152 रन पर सिमट गई। इस दौरान इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ों ने शानदार गेंदबाज़ी की और सभी विकेट तेज गेंदबाज़ों के खाते में गए।
A total of 20 wickets fell on 1st day of Boxing Day Test between #Australia & #England at(#MCG) Today. This is 1st time in history that 20 wickets have fallen on 1st day of a Boxing Day Test. Australia were all out for 152 in their 1st innings, while England were all out for 110. pic.twitter.com/Nbn7Yu0Kfh
— ᴘᴀᴘᴇʀʙᴀᴄᴋɪɴᴅɪᴀɴ 🇮🇳 (@paperbackindian) December 26, 2025
ऑस्ट्रेलिया के बाद जब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाज़ी के लिए उतरी, तो उनकी हालत और भी कठिन थी। पहले 16 रन में ही इंग्लैंड ने 4 विकेट गंवा दिए। हैरी ब्रूक ने 41 और गस एटकिंसन ने 28 रन की पारी खेलकर टीम को ऑल आउट होने से पहले 110 रन तक पहुँचाया। पहले दिन की इस प्रदर्शन ने मैच को रोमांचक मोड़ पर ला दिया और दर्शकों में उत्साह भर दिया।
यह पहला दिन तेज गेंदबाज़ों का दिन साबित हुआ। कुल 20 विकेट तेज गेंदबाज़ों ने ही लिए। बल्लेबाज़ों के लिए पिच पर संतुलन नहीं होने के कारण विकेट लगातार गिरते रहे। दोनों टीमों के खिलाड़ी पिच की मुश्किलों को समझने में जूझते नजर आए। यह साफ संकेत था कि मैच का परिणाम पहले दिन से ही किसी भी दिशा में झुक सकता है।
यह भी पढ़ें- Vijay Hazare Trophy: क्या तीसरा मुकाबला भी खेलेंगे विराट कोहली? जानें पूरा अपडेट
इससे पहले मेलबर्न में किसी टेस्ट मैच के पहले दिन 20 या उससे अधिक विकेट 1902 में गिरे थे, जब कुल 25 विकेट गिरे थे। यह MCG के इतिहास में एक रिकॉर्ड है। टेस्ट क्रिकेट में किसी भी मैच के पहले दिन सबसे अधिक विकेट गिरने का रिकॉर्ड भी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ही रहा। 1888 में लॉर्ड्स में खेले गए एशेज टेस्ट के पहले दिन 27 विकेट गिर चुके थे। इस तरह, चौथा एशेज टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक यादगार दिन के रूप में दर्ज हो गया।