Vijay Hazare Trophy: क्या तीसरा मुकाबला भी खेलेंगे विराट कोहली? जानें पूरा अपडेट

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी ने फैंस को उत्साहित किया। दोनों ने पहले मैच में शतक लगाए, लेकिन आगे के मैचों में विराट के खेलने पर सस्पेंस है, जबकि रोहित शर्मा टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 27 December 2025, 9:43 AM IST
google-preferred

New Delhi: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी ने क्रिकेट फैंस को जबरदस्त उत्साह दिया। 24 दिसंबर को खेले गए अपने-अपने पहले मुकाबलों में दोनों दिग्गज बल्लेबाज़ों ने शानदार शतक जड़कर यह साफ कर दिया कि उनकी फॉर्म अब भी शीर्ष स्तर की है। स्टेडियम में मौजूद दर्शकों से लेकर टीवी पर मैच देख रहे फैंस तक, हर कोई इन दोनों की बल्लेबाज़ी का भरपूर आनंद लेता नजर आया।

दूसरे मैच में अलग-अलग नतीजे

हालांकि दूसरे मुकाबले में दोनों के नतीजे बिल्कुल अलग रहे। विराट कोहली ने एक बार फिर जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए 77 रन बनाए और टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया। दूसरी ओर, रोहित शर्मा इस मैच में खाता भी नहीं खोल सके और गोल्डन डक पर आउट हो गए। इसके बावजूद उनके पहले मैच के शतक ने यह दिखा दिया कि वह किसी भी दिन मैच का रुख पलट सकते हैं।

Virat Kohli will play 3rd match of vijay hazare trophy

विराट कोहली (Img: Internet)

विराट कोहली आगे खेलेंगे या नहीं?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआत में विराट कोहली को भी रोहित शर्मा की तरह विजय हजारे ट्रॉफी में केवल दो मैच खेलने थे। लेकिन अब संकेत मिल रहे हैं कि वह 6 जनवरी को रेलवे के खिलाफ होने वाले मुकाबले में दिल्ली की ओर से खेल सकते हैं। बताया जा रहा है कि विराट फिलहाल बेंगलुरु से रवाना हो चुके हैं, लेकिन उनके दिल्ली लौटने की संभावना अब भी बनी हुई है।

यह भी पढ़ें- वैभव सूर्यवंशी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिला बड़ा सम्मान, जानें आखिर ऐसा क्या किया?

टीम कैंप पर टिकी विराट की वापसी

खबरों के मुताबिक, विराट कोहली का क्रिकेट किट और अन्य सामान अभी भी दिल्ली टीम के पास है। इसका मतलब है कि अंतिम फैसला भारतीय टीम के ट्रेनिंग कैंप पर निर्भर करेगा। दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ 11 जनवरी से शुरू हो रही है, और उसी को ध्यान में रखते हुए टीम मैनेजमेंट विराट के खेलने पर निर्णय लेगा। अब तक विराट ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के दो मैचों में कुल 208 रन बनाए हैं।

रोहित शर्मा को लेकर बड़ा अपडेट

रोहित शर्मा के फैंस के लिए खबर थोड़ी निराशाजनक है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित अब विजय हजारे ट्रॉफी में आगे खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। उत्तराखंड के खिलाफ मुकाबले के बाद वह घर लौट गए हैं। असम के खिलाफ मैच में उन्होंने 155 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी, लेकिन अगले ही मैच में वह बिना खाता खोले आउट हो गए।

यह भी पढ़ें- मैं सचिन तेंदुलकर का गला घोंट… सुनील गावस्कर के बयान से मचा बवाल! Video Viral

मुंबई टीम में हो सकता है बदलाव

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित के घर लौटने के बाद मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर सकता है। मुंबई की टीम अपना अगला मुकाबला 29 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेलने वाली है। ऐसे में सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि टीम मैनेजमेंट किस खिलाड़ी को रोहित की जगह मौका देता है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 27 December 2025, 9:43 AM IST