…तो ये है एशेज में इंग्लैंड की हार का कारण? प्लेयर्स ने मैच से पहले किए कांड, मैनेजर ने खोली पोल

एशेज सीरीज़ में हार के बाद इंग्लैंड टीम में उथल-पुथल बढ़ गई है। मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने खुलासा किया कि रिज़ॉर्ट में छुट्टी के दौरान खिलाड़ियों के अधिक शराब पीने की खबरें सामने आई हैं और इसकी जांच की जाएगी। वहीं, खिलाड़ियों का व्यवहार अब तक संतुलित रहा है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 24 December 2025, 9:19 AM IST
google-preferred

Melbourne: ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज़ में लगातार हार के बाद इंग्लैंड की क्रिकेट टीम संकट में है। टीम ने तीनों टेस्ट मैचों में हार दर्ज की, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने एशेज अपने पास बरकरार रखी। पिछले 18 मैचों में इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट नहीं जीत पाया है और आखिरी बार 2010-11 में ऑस्ट्रेलिया में सीरीज़ जीती थी।

हाल ही में टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने कहा कि सीरीज़ के दौरान टीम के कुछ खिलाड़ियों की शराब पीने की आदतों की खबरें सामने आई हैं, जिन्हें लेकर वह जांच करेंगे।

रिज़ॉर्ट में छुट्टी के दौरान शराब की अफवाहें

सीरीज़ के दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के बीच इंग्लैंड टीम ब्रिस्बेन के उत्तर में नूसा के एक रिज़ॉर्ट में चार रातें बिताई। की ने कहा कि यह उनके शेड्यूल का हिस्सा था और उन्हें ब्रेक से कोई दिक्कत नहीं है। हालांकि, अगर यह सामने आता है कि खिलाड़ी इस दौरान ज़्यादा शराब पी रहे थे, तो वह इसकी जांच करेंगे।

उन्होंने कहा, “अगर यह साबित होता है कि हमारे खिलाड़ी अधिक शराब पी रहे थे, तो यह स्वीकार्य नहीं है। किसी भी लेवल पर इंटरनेशनल टीम से ज़्यादा शराब पीने की उम्मीद नहीं की जा सकती। यदि मैं इस मामले की जांच नहीं करता, तो यह मेरी गलती होगी। अब तक मैंने जो कुछ सुना है, उसके अनुसार उनका व्यवहार बहुत अच्छा था।”

विजय हजारे ट्रॉफी में कोहली और रोहित बिखेरेंगे जलवा, जानें कहां देखें मैच का अपडेट

जांच और संतुलित प्रतिक्रिया

रॉब की ने आगे कहा कि उनके पास पता लगाने के पर्याप्त तरीके हैं कि असल में क्या हुआ। उन्होंने बताया कि टीम के खिलाड़ियों ने सामान्य रूप से खाना खाया, लंच और डिनर किया और रात में देर तक बाहर नहीं गए। हालांकि, कुछ खिलाड़ियों ने ड्रिंक्स ली, लेकिन इससे उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि इससे आगे कुछ होता है, तो वह इसे गंभीर मुद्दा मानेंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dynamite News Hindi (@dynamitenews)

पिछले विवादों की जांच

की ने यह भी कहा कि उन्होंने पहले की खबरों की जांच की थी जिसमें इंग्लैंड के खिलाड़ी न्यूजीलैंड में मैच से पहले शराब पीते देखे गए थे। लिमिटेड-ओवर्स के कप्तान हैरी ब्रूक और जैकब बेथेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसे कथित तौर पर 1 नवंबर को तीसरे वनडे इंटरनेशनल से एक रात पहले फिल्माया गया था।

यह भी पढ़ें- जीत के बाद भी जहर! पाकिस्तानी फैंस ने दिखाई औकात, वैभव सूर्यवंशी के साथ किया कुछ ऐसा... देखें VIDEO

खिलाड़ियों को मिलेगी चेतावनी?

रॉब की ने कहा कि खिलाड़ियों के डिनर के दौरान एक गिलास वाइन पीने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने जोर दिया कि इससे ज़्यादा कुछ करना बेवकूफी होगी। उनका कहना है कि टीम का व्यवहार अब तक संतुलित रहा और केवल अफवाहों के आधार पर आरोप लगाना उचित नहीं है।

Location : 
  • Melbourne

Published : 
  • 24 December 2025, 9:19 AM IST