हिंदी
विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में विराट कोहली और रोहित शर्मा बुधवार, 24 दिसंबर को मैदान में उतरेंगे, लेकिन फैंस के लिए बड़ा झटका, उनका मैच लाइव नहीं दिखाया जाएगा! क्या आप जानना चाहते हैं कि मैच के हर पल की अपडेट कहां मिल सकती है?
रोहित शर्मा और विराट कोहली (Img: Internet)
New Delhi: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा बुधवार, 24 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी के ज़रिए घरेलू क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों को एक साथ घरेलू क्रिकेट में खेलते देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित थे, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लग सकती है क्योंकि इन मैचों का लाइव प्रसारण उपलब्ध नहीं होगा।
विराट कोहली और रोहित शर्मा जिन मैदानों पर अपने-अपने मैच खेलने वाले हैं, वहां ब्रॉडकास्टिंग की सुविधा मौजूद नहीं है। विराट कोहली बेंगलुरु में एलीट ग्रुप D के तहत आंध्र प्रदेश के खिलाफ मैदान में उतरेंगे, जबकि रोहित शर्मा की टीम जयपुर में अपना मुकाबला खेलेगी। तकनीकी सुविधाओं की कमी के चलते इन दोनों हाई-प्रोफाइल मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट संभव नहीं हो पाया है।
विराट कोहली और रोहित शर्मा एक बार फिर घरेलू टूर्नामेंट में धमाल मचाते हुए नजर आने वाले हैं। हालांकि, उनके मैच की लाइव स्ट्रीमिंग नहीं होगी। फैंस मुकाबले के अपडेट बीसीसीआई के डिजिटल प्लेटफॉर्म से ले सकते हैं। #VijayHazareTrophy #viratkholi #RohitSharma𓃵 #CricketNews pic.twitter.com/Gd8mF6FVp0
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 24, 2025
हालांकि फैंस इन मैचों को लाइव नहीं देख पाएंगे, लेकिन BCCI ने उनके लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपडेट की व्यवस्था की है। क्रिकेट प्रेमी BCCI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन मुकाबलों के बॉल-बाय-बॉल अपडेट देख सकते हैं। BCCI Live TV और घरेलू क्रिकेट के फिक्स्चर सेक्शन पर मैच के दौरान लगातार स्कोर अपडेट किए जाएंगे, जिससे फैंस मैच की हर गतिविधि से जुड़े रह सकेंगे।
बीसीसीआई ने इस सीजन सेंट्रली कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों के लिए कम से कम दो घरेलू मुकाबले खेलना अनिवार्य कर दिया है। इसी नियम के तहत विराट कोहली और रोहित शर्मा घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। विराट कोहली दिल्ली टीम के लिए खेलेंगे, जिसकी कप्तानी ऋषभ पंत कर रहे हैं। दिल्ली की टीम BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आंध्र प्रदेश के खिलाफ मैदान में उतरेगी।
पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मुंबई टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे, जिसकी कप्तानी शार्दुल ठाकुर के हाथों में है। मुंबई की टीम बुधवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सिक्किम के खिलाफ अपना मुकाबला खेलेगी। यह मुकाबला भी फैंस टीवी या ऑनलाइन लाइव नहीं देख पाएंगे।
विजय हजारे ट्रॉफी के सभी मैचों का प्रसारण नहीं किया जाएगा। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क टूर्नामेंट के सिर्फ कुछ चुनिंदा मैचों का ही टीवी पर प्रसारण करेगा। जिन मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट होगा, उनकी स्ट्रीमिंग JioCinema पर उपलब्ध रहेगी। पहले राउंड में केवल दो मुकाबले पुडुचेरी बनाम तमिलनाडु और हैदराबाद बनाम उत्तर प्रदेश का ही टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रसारण किया जाएगा। वहीं, दिल्ली बनाम आंध्र प्रदेश और मुंबई बनाम सिक्किम जैसे बड़े मुकाबले प्रसारण सूची में शामिल नहीं हैं।
यह भी पढ़ें- जानिए क्यों मिले नीरज चोपड़ा PM मोदी से? अंदर की बात…
विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद इन मैचों का लाइव प्रसारण न होना फैंस के लिए निराशाजनक है। हालांकि, घरेलू क्रिकेट में इन दिग्गजों की वापसी को लेकर उत्साह बरकरार है और फैंस डिजिटल अपडेट के ज़रिए मैच पर नज़र बनाए रखेंगे।