Saina Nehwal: ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल ने बैडमिंटन को कहा अलविदा

भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी और ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल ने प्रतिस्पर्धी बैडमिंटन से सोमवार को संन्यास का एलान कर दिया। साइना लंबे समय से घुटने की चोट से जूझ रही थी।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 20 January 2026, 1:51 AM IST
google-preferred

New Delhi: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल ने बैडमिंटन से संन्यास का ऐलान कर दिया है। पिछले 2 सालों से गंभीर घुटने की समस्या से जूझ रहीं साइना ने कहा कि अब उनका शरीर इंटरनेशनल लेवल का प्रेशर नहीं झेल सकता। लंदन ओलंपिक 2012 की कांस्य पदक विजेता साइना ने अपना आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच सिंगापुर ओपन 2023 में खेला था, हालांकि उस समय उन्होंने औपचारिक रूप से संन्यास का ऐलान नहीं किया था।

साइना ने बतायी संन्यास की वजह

साइना ने बताया कि उनके घुटनों की हालत बेहद खराब हो चुकी है। उन्होंने कहा कि उनकी कार्टिलेज पूरी तरह घिस चुकी है, उन्हें आर्थराइटिस है। यह बात उनके माता-पिता और कोच को पता होनी चाहिए थी। उन्होंने उनसे कहा कि अब शायद मैं यह नहीं कर सकती, आगे खेलना मुश्किल है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें संन्यास की औपचारिक घोषणा की जरूरत नहीं लगी। धीरे-धीरे लोग खुद समझ जाएंगे कि साइना अब खेल नहीं रही है।

साइना ने बताया कि टॉप लेवल पर बने रहने के लिए रोज 8–9 घंटे की कड़ी ट्रेनिंग करनी पड़ती है, लेकिन उनके घुटने अब 1–2 घंटे की ट्रेनिंग भी नहीं झेल पा रहे थे। घुटनों में सूजन आ जाती थी और उसके बाद खुद को पुश करना बेहद मुश्किल हो जाता था।

रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी, क्रिकेट प्रतियोगिता का करेंगे उद्घाटन, ये दिग्गज क्रिकेटर भी रहेंगे मौजूद

इसके बावजूद उन्होंने शानदार वापसी करते हुए 2017 वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक और 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता। हालांकि, बार-बार उभरती घुटने की समस्याएं उनके करियर की रफ्तार में लगातार बाधा बनती रहीं। साल 2024 में साइना ने खुद खुलासा किया था कि उन्हें घुटनों में आर्थराइटिस है और उनकी कार्टिलेज पूरी तरह घिस चुकी है।

2024 में किया था चोट का खुलासा
साइना का करियर रियो ओलंपिक 2016 के दौरान लगी घुटने की गंभीर चोट से काफी प्रभावित हुआ। हालांकि, उन्होंने शानदार वापसी करते हुए 2017 में विश्व चैंपियनशिप का कांस्य पदक और 2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स का स्वर्ण पदक जीता, लेकिन घुटने की समस्या बार-बार उनके रास्ते में आती रही। 2024 में साइना ने खुलासा किया था कि उन्हें घुटनों में आर्थराइटिस है और कार्टिलेज पूरी तरह घिस चुकी है, जिससे शीर्ष स्तर पर खेलना लगभग असंभव हो गया है।

Video: नोएडा प्राधिकरण के CEO लोकेश एम को हटाया गया, जानिए क्यों गिरी गाज?

उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने साफ कह दिया था कि कार्टिलेज पूरी तरह खत्म हो चुकी है। मैंने अपने माता-पिता और कोच को बता दिया था कि अब शायद मैं इसे आगे नहीं कर पाऊंगी।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 20 January 2026, 1:51 AM IST

Advertisement
Advertisement