हिंदी
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एकदिवसीय दौरे पर सोमवार शाम को रायबरेली पहुंच गए हैं। राहुल अपने एकदिनी दौरे पर क्रिकेट की पिच से लेकर गांव तक जाकर लोगों से सीधा संवाद करेंगे। इस दौरान जगह-जगह उनका पार्टी पदाधिकारियों व आम जनता ने जोरदार स्वागत किया।
रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी
Raebareli: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली सांसद राहुल गांधी सोमवार रात को रायबरेली पहुंच चुके हैं। इस दौरान जगह-जगह उनका पार्टी पदाधिकारियों व आम जनता ने जोरदार स्वागत किया। अपने एकदिवसीय दौरे में वे कई कार्यक्रमों में भाग लेगें। वे मंगलवार को यहाँ आयोजित होने वाले क्रिकेट महाकुम्भ का उद्धघाटन करेंगे। राहुल गांधी के साथ अमेठी सांसद के एल शर्मा और पूर्व भारतीय टीम खिलाडी आर पी सिंह विशिष्ट अतिथि के तौर मौजूद रहेंगे।
रायबरेली से चुनाव जीतने के बाद यह पहला मौका होगा, जब राहुल गांधी मनरेगा चौपाल लगाएंगे। इसमें मनरेगा श्रमिकों की उपेक्षा व मनरेगा का नाम बदलने का मुद्दा जोरदारी के साथ उठा सकते हैं। राहुल पंचायत चुनाव की तैयारियों और एसआईआर को लेकर भुएमऊ गेस्ट हाउस में पदाधिकारियों से गुफ्तगू भी करेंगे। इसके साथ ही वे सांसद निधि के करीब तीन करोड़ के सडक़, बरातघर समेत अन्य कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आईटीआई ग्राऊंड में राहुल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे। आईटीआई कॉलोनी स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित रायबरेली प्रीमिअर लीग में प्रदेश के लगभग चार दर्जन ज़िलों से खिलाड़ी यहाँ पहुंचेंगे। इन खिलाडियों का ट्रायल होगा जिसके बाद इनके ऑक्शन उपरांत दस टीमों का गठन किया जायेगा।
इन्ही टीमों के बीच 20 जनवरी से फ़रवरी के प्रथम सप्ताह तक आयोजित टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। वीसीसी और यूथ स्पोर्ट्स एकेडमी के बैनर तले आयोजित इस टूर्नामेंट मे कई बड़े नाम वाले खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगे।
राजन सिंह पदाधिकारी, युथ स्पोर्ट्स एकेडमी ने बताया कि और इस खेल संस्करण के पांच संस्करण पहले हो चुके हैं। अबकी छठा संस्करण है। कार्यक्रम की भव्यता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कार्यक्रम 20 जनवरी को जो ओपनिंग हो रही है।
उन्होंने बताया कि इसमें रायबरेली के सांसद राहुल गांधी और अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा और पूर्व क्रिकेटर रुद्र प्रताप सिंह इस कार्यक्रम में आ रहे हैं। हमारी जो 40 से 50 जनपदों के बच्चे यहां ट्रायल पर आए थे। उनमें से खिलाड़ी लिये गए हैं। जो ऑक्शन में हमने नियम बनाया था रायबरेली जनपद में जो टूर्नामेंट हो रहा है।
रायबरेली में सड़क पर मौत से जंग: पलटी डीसीएम में घंटों फंसा रहा चालक, घंटों चला रेस्क्यू
अन्य जनपद के हर टीम से 5 खिलाड़ी रायबरेली लेने अनिवार्य हैं। वह कंपलसरी किया गया है बाकी जो 6 प्लेयर है वह बाहर जनपद के होंगे। टीम में कई बड़े नाम है जैसे सुधांशु सोनकर, आशीष सिंह सहित अन्य का खिलाड़ी है जो अकादमी से जुड़े हुए हैं वह भी खेल रहे हैं।