हिंदी
इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने 337/8 का बड़ा स्कोर बनाया। डैरेल मिचेल ने 137 रन की शानदार पारी खेली। आउट होने के बाद विराट कोहली ने उन्हें तालियां दीं और मजाक में धक्का देकर मैदान से बाहर किया, जो वायरल हो गया।
शानदार शतक के बाद मिचेल को कोहली ने कैसे 'गुडबाय' कहा?
Indore: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। पहले दो मैचों में दोनों टीमों ने एक-एक जीत दर्ज की थी, इसलिए इस मुकाबले में सीरीज का फैसला होना था। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन यह निर्णय भारतीय टीम के लिए सही साबित नहीं हुआ।
न्यूजीलैंड की टीम ने भारत के सामने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 337 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस पारी की सबसे बड़ी खासियत थी डैरेल मिचेल की धमाकेदार बल्लेबाजी, जिन्होंने 137 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।
न्यूजीलैंड के डैरेल मिचेल ने भारत के खिलाफ फिर एक यादगार पारी खेली। उन्होंने 106 गेंदों में शतक पूरा किया और अंत में 131 गेंदों पर 137 रन बनाकर आउट हुए। मिचेल की पारी में 15 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी ने टीम को बड़ा स्कोर बनाने में मदद की। मिचेल को मोहम्मद सिराज ने आउट किया, लेकिन इससे पहले उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की खूब धुनाई की।
विराट कोहली क्यों विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे? सामने आ गई बड़ी वजह
डैरेल मिचेल को आउट करते हुए भारतीय टीम को एक अहम सफलता मिली, लेकिन इस विकेट के पीछे कुलदीप यादव का शानदार कैच भी था। कुलदीप ने मिचेल का कैच पकड़कर टीम को एक बड़ा झटका दिया।
मिचेल के आउट होने के बाद एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें विराट कोहली का मजेदार अंदाज़ दिख रहा है। जब मिचेल आउट होकर बाउंड्री की ओर बढ़ रहे थे, तो कोहली पहले उनके लिए तालियां बजाते हैं और उनकी शानदार पारी की तारीफ करते हैं।
— ☠︎ABHRΛNΞΞLミMISTRI☠︎ (@AbhraXD) January 18, 2026
लेकिन उसी के बाद, मजाक में कोहली ने मिचेल को हल्का सा धक्का देकर मैदान से बाहर कर दिया। यह देखकर मिचेल भी हंस पड़े और दोनों खिलाड़ियों की यह दोस्ताना बातचीत दर्शकों को खूब पसंद आई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
मिचेल के अलावा ग्लेन फिलिप्स ने भी टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। उन्होंने 83 गेंदों में 106 रन की पारी खेली और 9 चौके व 3 छक्के लगाए। फिलिप्स 106 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा माइकल ब्रेसवेल ने अंत में 18 गेंदों में नाबाद 28 रन बनाकर टीम को 300+ स्कोर तक पहुंचाया।
भारत के लिए हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह ने 3-3 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट लिए। हालांकि इन विकेटों के बावजूद भारत को न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के खिलाफ बढ़त नहीं मिल सकी और टीम 337 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।
खतरे में आया सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, क्या विराट कोहली कर पाएंगे ये करनामा?
अब भारत की टीम को इस बड़े लक्ष्य का पीछा करना है और यह मुकाबला रोमांचक होने की पूरी संभावना रखता है। न्यूजीलैंड की पारी ने मैच को पूरी तरह से रोमांचक बना दिया है और भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ गया है। यह मुकाबला सीरीज के निर्णायक मैच का रूप ले चुका है, इसलिए दोनों टीमों के लिए यह एक बहुत बड़ा मैच है।