Accident In Ballia: ई-रिक्शा की चपेट में आने से मासूम की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

बलिया के गड़वार थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा की चपेट में आकर 4 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने रतसर-पचखोरा मार्ग को जाम कर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की।

Updated : 21 July 2025, 4:35 PM IST
google-preferred

Ballia: यूपी के बलिया जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां गड़वार थाना क्षेत्र के रतसर-पचखोरा मार्ग पर स्थित चकचमईनिया-कुकुरभुक्का गांव में सोमवार को चार वर्षीय मासूम बच्ची की ई-रिक्शा की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने घटना स्थल पर सड़क को जाम कर दिया।

खेलते समय हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, मृतक बच्ची की पहचान कृति गोंड के रूप में हुई है, जो गांव के ही निवासी मुन्ना गोंड की पुत्री थी। सोमवार की दोपहर कृति अपने घर के पास अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहा एक ई-रिक्शा अनियंत्रित हो गया और मासूम को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

हादसे की खबर फैलते ही परिजनों और ग्रामीणों में शोक और गुस्से का माहौल बन गया। कुछ ही देर में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और शव के साथ रतसर-पचखोरा मार्ग पर जाम लगा दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने प्रशासन और ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए ई-रिक्शा चालकों की लापरवाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

E-Rickshaw Accident

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

प्रशासनिक हस्तक्षेप से खुला जाम

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस चौकी इंचार्ज पवन कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया। उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय का आश्वासन दिया और ई-रिक्शा चालक के खिलाफ लापरवाही से मृत्यु का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने करीब एक घंटे बाद सड़क जाम हटाया।

परिवार में मातम का माहौल

चार साल की कृति की असामयिक मौत से पूरा गांव मातम में डूब गया है। मासूम की मां का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पिता मुन्ना गोंड सदमे में हैं और कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं हैं। कृति पूरे मोहल्ले की लाड़ली थी।

स्थानीयों की मांग है कि ई-रिक्शा चालकों पर निगरानी रखी जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। लोगों ने यह भी कहा कि गांव के पास से गुजरने वाले वाहन तेज रफ्तार में होते हैं, जिससे बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा खतरे में पड़ती है।

Location : 
  • Ballia

Published : 
  • 21 July 2025, 4:35 PM IST