नशे में धुत युवक ने ताऊ के साथ किया ऐसा कांड, परिवार में मचा कोहराम

कानपुर में एक युवक ने ताऊ की नशे में फावड़े के बेंट से हत्या कर दी। वारदात के बाद गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और मृतक के बेटे ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 20 July 2025, 8:49 AM IST
google-preferred

Kanpur News: कानपुर के कठोंगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नयापुरवा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। गांव निवासी 48 वर्षीय शिव बालक, जो एक किसान थे, अपने घर के बाहर चारपाई पर लेटे हुए थे। इसी दौरान उनका भतीजा नीरज राजपूत, जो नशे में धुत था, वहां पहुंचा। यह घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है।

दोनों के बीच पहले हल्की बातचीत हुई, लेकिन जल्द ही यह कहासुनी में बदल गई। नीरज ने अपना आपा खोते हुए पास ही रखे फावड़े के बेंट से शिव बालक के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले इतने घातक थे कि शिव बालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

“तुम्हारे पिता को निपटा दिया है”

वारदात को अंजाम देने के बाद नीरज ने पास की छत पर खड़े शिव बालक के दोनों बेटे राहुल और रोहित की ओर फावड़े का बेंट फेंका और चिल्लाकर कहा तुम्हारे पिता को निपटा दिया है। यह सुनकर दोनों बेटे घबरा गए और भागकर नीचे पहुंचे। शिव बालक को खून से लथपथ देखकर चीख-पुकार मच गई। पत्नी अनीता भी दौड़ी चली आई।

टीम ने किया मौके का मुआयना

घटना की जानकारी मिलते ही सेन पश्चिम पारा थाना प्रभारी कुशलपाल सिंह और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और पूछताछ शुरू की। डीसीपी दीपेंद्रनाथ चौधरी ने बताया कि आरोपी नीरज राजपूत को तत्काल हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

मृतक के बेटे ने दी तहरीर

मृतक के बेटे राहुल ने थाने में तहरीर दी है, जिसमें उसने केवल नीरज ही नहीं, बल्कि ग्राम प्रधान समर राजपूत और राम बिलास को भी नामजद किया है। दोनों नीरज के चाचा बताए जा रहे हैं। राहुल का आरोप है कि ये दोनों आरोपी के साथ मिलकर साजिश में शामिल थे और नीरज को उकसाया था। इस आधार पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

परिवार में पहले से चल रहा था विवाद?

स्थानीय लोगों का कहना है कि परिवार में जमीन और संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। कुछ ग्रामीणों का यह भी कहना है कि आरोपी अक्सर शराब पीकर हंगामा करता था और मृतक के साथ उसका रिश्ता पहले से तनावपूर्ण था। पुलिस अब हत्या के पीछे की पारिवारिक रंजिश के पहलुओं को खंगाल रही है।

पुलिस कार्रवाई जारी

डीसीपी चौधरी ने जानकारी दी कि नीरज राजपूत को हिरासत में लेने के बाद ग्राम प्रधान समर राजपूत और राम बिलास की तलाश की जा रही है। मामले की जांच में तेजी लाई जा रही है और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया है।

Location : 
  • Kanpur

Published : 
  • 20 July 2025, 8:49 AM IST