मोदीनगर में दर्दनाक हादसा: एम्बुलेंस की टक्कर से दो कांवड़ियों की मौत, सवालों के घेरे में आया प्रशासन!

गाजियाबाद के मोदीनगर में कांवड़ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। जीवन हॉस्पिटल की एक एम्बुलेंस ने कांवड़ियों के जत्थे को टक्कर मार दी, जिसमें दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई और तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों का इलाज जीवन हॉस्पिटल और मेरठ के सुभारती हॉस्पिटल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि यह अस्पताल बीजेपी विधायक मंजू सिवाच के पति का है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 20 July 2025, 7:51 AM IST
google-preferred

Ghaziabad News: गाजियाबाद जिले के मोदीनगर इलाके से एक बेहद दुखद और चिंताजनक खबर सामने आई है। सावन के पवित्र महीने में कांवड़ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं के जत्थे को एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश देखा गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह दुर्घटना शनिवार देर रात उस समय हुई जब कांवड़ियों का जत्था मोदीनगर के पास हाइवे किनारे चल रहा था। उसी दौरान जीवन हॉस्पिटल की एम्बुलेंस ने पीछे से तेजी से आकर जत्थे को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि यह अस्पताल भाजपा विधायक मंजू सिवाच के पति का है, जो मोदीनगर क्षेत्र में संचालित होता है।

हादसे में दो की मौत

हादसे के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों और अन्य कांवड़ियों ने तुरंत घायल श्रद्धालुओं को उठाकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि तीन की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। इन घायलों को पहले मोदीनगर के जीवन हॉस्पिटल ले जाया गया और बाद में स्थिति बिगड़ने पर उन्हें मेरठ के सुभारती हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है।

एम्बुलेंस की लापरवाही या हादसा?

यह हादसा एक एम्बुलेंस से हुआ, जो आमतौर पर जीवन बचाने के लिए जानी जाती है। लेकिन यहां स्थिति उलट हो गई। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि एम्बुलेंस की लापरवाही थी या कोई तकनीकी गड़बड़ी हुई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

भाजपा विधायक से जुड़ा मामला

इस हादसे ने राजनीतिक तूल भी पकड़ लिया है क्योंकि यह एम्बुलेंस जीवन हॉस्पिटल की बताई जा रही है, जो भाजपा विधायक मंजू सिवाच के पति का है। इस वजह से स्थानीय लोग अस्पताल प्रबंधन और प्रशासन पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं। हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे।

कांवड़ियों में रोष

मृत और घायल कांवड़ियों के साथ चल रहे श्रद्धालुओं में घटना को लेकर भारी आक्रोश देखा गया। कई श्रद्धालुओं ने प्रशासन से मांग की कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि सावन के महीने में प्रशासन को कांवड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए थी, लेकिन इस तरह की घटनाएं श्रद्धा और आस्था को चोट पहुंचाती हैं।

प्रशासन की ओर से आश्वासन

गाजियाबाद पुलिस के अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और एम्बुलेंस चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही घायल श्रद्धालुओं के इलाज का पूरा खर्च प्रशासन वहन करेगा।

Location : 
  • Ghaziabad

Published : 
  • 20 July 2025, 7:51 AM IST