चिन्नास्वामी में फिर गूंजेगी क्रिकेट की दहाड़: वेंकटेश प्रसाद बने KSCA अध्यक्ष, IPL की वापसी का रास्ता साफ

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के नए अध्यक्ष चुने गए हैं। उनकी जीत के साथ चिन्नास्वामी स्टेडियम में IPL और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी की उम्मीद फिर जागी है। प्रसाद की टीम ने सुरक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर और मैच आयोजन में बड़े बदलाव का वादा किया है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 8 December 2025, 8:12 AM IST
google-preferred

Karnataka: कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के चुनावों में बड़ा उलटफेर करते हुए पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद को संगठन का नया अध्यक्ष चुना गया है। उन्होंने बृजेश पटेल खेमे के उम्मीदवार के.एन. शांत कुमार को मात देकर यह प्रतिष्ठित पद हासिल किया। प्रसाद की जीत केवल एक चुनावी सफलता नहीं, बल्कि बेंगलुरु क्रिकेट के लिए नई उम्मीदों की शुरुआत भी मानी जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  वेंकटेश प्रसाद के पैनल से संतोष मेनन सचिव और पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुजीत सोमसुंदर उपाध्यक्ष चुने गए। सोमसुंदर हाल ही में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हेड ऑफ क्रिकेट एजुकेशन के पद से इस्तीफा देकर चुनावी मैदान में उतरे थे। नए नेतृत्व के चयन ने कर्नाटक क्रिकेट में नई ऊर्जा भर दी है, खासकर तब जब चिन्नास्वामी स्टेडियम लंबे समय से किसी बड़े क्रिकेट आयोजन से वंचित रहा है।

चिन्नास्वामी स्टेडियम में क्रिकेट की वापसी का वादा

वेंकटेश प्रसाद और उनकी टीम ने अपने चुनाव प्रचार में साफ कहा था कि उनकी पहली प्राथमिकता एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बड़े मैचों की वापसी सुनिश्चित करना है। IPL 2025 में RCB की खिताबी जीत के बाद स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ में कई लोगों की जान चली गई थी और कई घायल हुए थे। इसी घटना के बाद से सुरक्षा कारणों से यहां कोई बड़ा मैच नहीं हो पाया। यहां तक कि महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के कुछ मुकाबले भी बाद में नवी मुंबई स्थानांतरित करने पड़े।

पलाश संग शादी को लेकर स्मृति मंधाना ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, जानें रिश्ते को लेकर क्या बोलीं?

नए नेतृत्व से उम्मीद जताई जा रही है कि स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था को आधुनिक तकनीक और सख्त मानकों के साथ अपग्रेड किया जाएगा। प्रसाद ने साफ कहा है कि बेंगलुरु की क्रिकेट विरासत को बचाने और आगे बढ़ाने के लिए चिन्नास्वामी को फिर से अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए तैयार किया जाएगा।

IPL बेंगलुरु से बाहर नहीं जाएगा

चुनाव के दिन कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और KSCA के लाइफ मेंबर डीके शिवकुमार भी मतदान करने पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “हम IPL को चिन्नास्वामी स्टेडियम से बाहर नहीं जाने देंगे। यह बेंगलुरु और कर्नाटक के गौरव का प्रश्न है। हम पूरी जिम्मेदारी से सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों और स्टेडियम की गरिमा बनी रहे।”

उन्होंने यह भी संकेत दिया कि जरूरत पड़ने पर राज्य सरकार एक नया अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाने की दिशा में कदम उठा सकती है।

हैरान कर देगा आंकड़ा! विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए विराट कोहली कितने पैसे कमाएंगे?

फैंस में नई उम्मीद

वेंकटेश प्रसाद के अध्यक्ष बनने के बाद कर्नाटक के क्रिकेटप्रेमियों में नई उम्मीद जागी है। वर्ल्ड-क्लास मैचों, मजबूत सुरक्षा व्यवस्था और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ बेंगलुरु के क्रिकेट भविष्य को फिर से पटरी पर लाने का रास्ता अब खुलता नज़र आ रहा है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 8 December 2025, 8:12 AM IST

Advertisement
Advertisement