पलाश संग शादी को लेकर स्मृति मंधाना ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, जानें रिश्ते को लेकर क्या बोलीं?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने पहली बार आधिकारिक रूप से स्वीकार किया है कि उनकी और संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी रद्द हो चुकी है। सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए उन्होंने कहा कि वह एक प्राइवेट व्यक्ति हैं और चाहती हैं कि लोग दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करें।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 7 December 2025, 2:58 PM IST
google-preferred

Mumbai: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ और उपकप्तान स्मृति मंधाना ने आखिरकार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है। कई दिनों से सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा थी कि संगीतकार पलाश मुच्छल के साथ उनकी शादी टल गई है। हालांकि इन चर्चाओं पर मंधाना ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। लेकिन अब 7 दिसंबर को उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर पहली बार आधिकारिक रूप से पुष्टि कर दी कि “शादी कैंसिल हो गई है।”

खराब स्वास्थ्य के कारण रद्द करनी पड़ी थी शादी

गौरतलब है कि दोनों की शादी 23 नवंबर को होने वाली थी, लेकिन इसी दौरान स्मृति मंधाना के पिता की तबीयत अचानक खराब हो गई थी। परिवार की प्राथमिकता उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखना था, इसलिए समारोह को उसी समय रद्द कर दिया गया। इसके बाद से लगातार यह कयास लग रहे थे कि शादी आगे बढ़ेगी या नहीं। अब स्मृति की आधिकारिक पुष्टि ने स्थिति स्पष्ट कर दी है।

Virat-Arshdeep Video: अर्शदीप ने पूछा शतक कहां गया, कोहली ने दे दिया ऐसा जवाब कि हंसी रोकना मुश्किल

Women's cricketer Smriti Mandhana's post (Img: Instagram)

महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना का पोस्ट (Img: Instagram)

“मैं प्राइवेट इंसान हूं, लेकिन अब बोलना जरूरी...”

अपने पोस्ट में मंधाना ने लिखा, “पिछले कुछ हफ़्तों से मेरी जिंदगी को लेकर बहुत सारे अंदाज़े लगाए जा रहे हैं और मुझे लगता है कि इस समय मेरे लिए बोलना ज़रूरी है। मैं बहुत प्राइवेट इंसान हूं और मैं इसे ऐसे ही रखना चाहूंगी, लेकिन मुझे यह साफ करना है कि शादी कैंसिल हो गई है।” उनके इस बयान ने यह स्पष्ट कर दिया कि वह इस मुद्दे को आगे बढ़ाना नहीं चाहतीं। उन्होंने अपने फैंस, मीडिया और जनसामान्य से इस विषय को यहीं खत्म करने की अपील की है।

फैमिली प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील

मंधाना ने आगे लिखा, “मैं आप सभी से गुज़ारिश करती हूं कि दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करें और हमें अपनी रफ्तार से आगे बढ़ने का मौका दें। मेरे लिए मेरा देश हमेशा सर्वोच्च रहेगा और मेरा पूरा ध्यान भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिप्रेजेंट करने पर है।” उनके इस संदेश में भावनात्मक दृढ़ता के साथ-साथ एक खिलाड़ी की प्रोफेशनल प्रतिबद्धता साफ झलकती है।

“अब आगे बढ़ने का समय है”

मंधाना ने अंत में कहा कि जीवन में हर किसी के सामने अलग चुनौतियां आती हैं, लेकिन असली ताकत आगे बढ़ने में है। उन्होंने लिखा, “आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद… अब आगे बढ़ने का समय है।”

स्मृति मंधाना ने शादी टलने के बाद पहली बार किया पोस्ट, गायब दिखी एंगेजमेंट रिंग; बढ़ी फैंस की चिंता

फैंस का समर्थन और सम्मान

उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर हजारों फैंस ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं और उनके फैसले का सम्मान करते हुए उनके आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं भेजीं। क्रिकेट जगत के कई खिलाड़ियों और एक्सपर्ट्स ने भी कहा कि मंधाना की ईमानदारी और प्रोफेशनल दृष्टिकोण प्रशंसनीय है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 7 December 2025, 2:58 PM IST

Advertisement
Advertisement