देवरिया में तस्करी का बड़ा खुलासा, लग्जरी वाहन से 85 लीटर शराब बरामद! पढ़ें पूरी खबर

देवरिया जिले में खामपार थाने की पुलिस ने एक लग्जरी वाहन से 85.32 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के नेतृत्व में चलाए जा रहे “आपरेशन प्रहार” के तहत की गई। गिरफ्तार तस्कर बिहार के निवासी हैं।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 4 January 2026, 8:16 PM IST
google-preferred

Deoria: देवरिया जिले में शराब तस्करी पर काबू पाने के लिए पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा चलाए जा रहे अभियान "आपरेशन प्रहार" के तहत खामपार थाने की पुलिस ने दो शराब तस्करों को पकड़ा। यह अभियान प्रदेशभर में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए शुरू किया गया था।

मुखबिर की सूचना पर तस्करों का पर्दाफाश

खामपार थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग शराब तस्करी के लिए एक लग्जरी वाहन का उपयोग कर रहे हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छपिया मोड़ के पास वाहन को रोका और तलाशी ली। इस दौरान तस्करी की योजना के बारे में जानकारी मिली, और वाहन से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई।

फर्जी नंबर प्लेट से किया तस्करी का काम

गिरफ्तार किए गए वाहन पर फर्जी नंबर प्लेट BR 28AE 0673 लगी हुई थी, जबकि वाहन की असली पंजीकरण संख्या BR 28AJ 5260 थी। पुलिस ने तस्करों से गाड़ी और शराब के अलावा फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद की, जिससे उनकी तस्करी की योजना का खुलासा हुआ।

पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी पर जांच अधिकारी को फटकार, देवरिया कोर्ट ने कहा- अब हम करेंगे मॉनिटरिंग

85.32 लीटर अवैध शराब बरामद

पुलिस ने लग्जरी वाहन से 357 पाउच अंग्रेजी शराब (8PM) और 117 शीशी ऑफ्टर डार्क शराब बरामद की, जिसका कुल वजन 85.32 लीटर था। यह शराब विभिन्न प्रकार की थी, जो अवैध रूप से बेची जा रही थी। पुलिस के मुताबिक, शराब तस्करी का यह बड़ा नेटवर्क था, जो पड़ोसी राज्यों से शराब लाकर यूपी में बेचता था।

दो तस्करों की गिरफ्तारी

पुलिस ने तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पहला आरोपी चन्दन कुमार सिंह, जो बिहार के गोपालगंज का निवासी है, और दूसरा आरोपी बिट्टू कुमार, जो सिवान का रहने वाला है। दोनों पर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और वे अब पुलिस की गिरफ्त में हैं।

गिरफ्तारी के बाद की गई कानूनी कार्रवाई

दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना खामपार में मु0अ0सं0 003/2025 धारा 341(2) बीएनएस और धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस उनकी जांच कर रही है ताकि तस्करी के और लिंक सामने आ सकें और इस गिरोह को तोड़ा जा सके।

कड़ाके की ठंड में भी देवरिया पुलिस फुल एक्शन में, सुबह-सुबह दिखी सख्ती; जानिए अपराधियों में क्यों है खौफ?

पुलिस टीम की तत्परता की सराहना

इस कार्रवाई में खामपार थाने की पुलिस टीम ने विशेष मेहनत की। पुलिस टीम में एसएचओ अनित कुमार राय, अम्ब्रेश राव गौतम, गोनेश कुशवाहा और अनिल राजभर ने सक्रियता से कार्रवाई की। उनकी सतर्कता और मेहनत के कारण यह बड़ी सफलता मिली।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 4 January 2026, 8:16 PM IST

Advertisement
Advertisement