ये है कलयुग…भतीजी का हाथ सरेआम पकड़ा, विरोध करने पर चाचा को मार डाला, देवरिया पुलिस ने आरोपियों को ऐसे सिखाया सबक

देवरिया जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र में छेड़खानी की शिकायत करने गए चाचा की पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना के बाद इलाके में आक्रोश और दहशत का माहौल है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 4 January 2026, 8:16 PM IST
google-preferred

Deoria: देवरिया जिले में छेड़खानी का विरोध करना एक परिवार को भारी पड़ गया। दरिंदगी के खिलाफ आवाज उठाने की कीमत एक बुजुर्ग को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। गौरीबाजार थाना क्षेत्र में हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से किए गए हमले ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया था।

छेड़खानी की घटना से शुरू हुआ विवाद

गौरीबाजार थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी युवती 29 दिसंबर 2025 को बाजार से घर लौट रही थी। आरोप है कि गांव का ही रहने वाला मंटू विश्वकर्मा रास्ते में जबरन उसे रोककर हाथ पकड़ लिया और छेड़खानी की। किसी तरह युवती वहां से बचकर घर पहुंची और पूरी घटना अपने परिजनों को बताई।

शिकायत करने पहुंचे थे पिता और चाचा

अगले दिन 30 दिसंबर 2025 की सुबह युवती के पिता और चाचा रमाकांत गौड़ आरोपी के घर शिकायत करने पहुंचे। उनका मकसद सिर्फ उलाहना देकर मामला सुलझाने का था, लेकिन वहां मौजूद लोग बौखला गए। आरोप है कि मंटू विश्वकर्मा, किशन विश्वकर्मा पुत्र छोटेलाल, छोटेलाल पुत्र पुकार विश्वकर्मा और उसकी पत्नी उमरावती देवी ने गाली-गलौज शुरू कर दी।

बेटी ने सोचा- पापा मुंबई से चीज लेकर आएंगे, लेकिन महाराजगंज लौटी लाश; पढ़ें दिलदहलाने वाली वीडियो

लाठी-डंडे और रॉड से जानलेवा हमला

देखते ही देखते विवाद हिंसक हो गया। चारों आरोपियों ने मिलकर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से रमाकांत गौड़ पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल रमाकांत को पहले स्थानीय अस्पताल और फिर बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान 31 दिसंबर 2025 की रात उनकी मौत हो गई।

हत्या का मुकदमा और गिरफ्तारी

युवती के भाई की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। जांच के दौरान पुलिस ने नामजद आरोपियों में से छोटेलाल, किशन और उमरावती देवी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लाठी-डंडा और लोहे की रॉड भी बरामद की गई है।

“जाट हूं मैं…खड़े-खड़े 50 थार खरीद लूंगी”, महिला और दोनों दरोगा के खिलाफ जांच शुरू, ACP ने Dynamite News को बताई सच्चाई

पुलिस का बयान

गौरीबाजार थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है। इस घटना के बाद गांव में शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 4 January 2026, 8:16 PM IST

Advertisement
Advertisement