हिंदी
मोदीनगर के निवाड़ी रोड पर गाड़ी हटाने को लेकर हुए विवाद में एक महिला और दो दरोगाओं पर युवक से अभद्रता, जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल और धमकी देने के गंभीर आरोप लगे हैं। घटना के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
महिला और दोनों दरोगा
Ghaziabad: मोदीनगर में वर्दी के रौब और रसूख का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां अपने ही मकान के सामने खड़ी गाड़ियों को हटाने के लिए कहना एक युवक को भारी पड़ गया। आरोप है कि एक महिला और दो दरोगाओं ने न सिर्फ जमकर हंगामा किया बल्कि जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए युवक को खुलेआम धमकाया। पूरी घटना के वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, जिससे पुलिस महकमे की किरकिरी हो रही है।
मोदीनगर थाना क्षेत्र के गांव बुदाना निवासी अभिषेक नेहरा के मुताबिक निवाड़ी रोड पर बिजलीघर के पास उनका मकान स्थित है। 21 दिसंबर की रात वह अपने घर के सामने गाड़ी खड़ी करने पहुंचे तो वहां पहले से दो कारें खड़ी थीं। आरोप है कि कारों में बैठकर दो दरोगा और एक महिला शराब पी रहे थे। अभिषेक ने जब अपनी गाड़ी खड़ी करने के लिए उनसे वाहन हटाने को कहा तो तीनों आगबबूला हो गए।
समोसे-जलेबी खाने आए थे, लाठी-डंडे खाकर चले गए, देखिए Agra का ये हलवाई की दुकान वाला Video
अभिषेक का आरोप है कि महिला ने हंगामा करते हुए जातिसूचक शब्द कहे और खुद को जाट बताते हुए अनुसूचित जाति से न होने की बात कही। यही नहीं, महिला ने खुद को भट्ठा मालकिन बताते हुए अकड़ दिखाई और कहा कि वह खड़े-खड़े 50 थार खरीद सकती है। आरोप है कि दोनों दरोगाओं ने भी वर्दी का रौब दिखाते हुए अभिषेक और उसके साथी शुभम को जमकर हड़काया और गाली-गलौज की।
जब अभिषेक ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाना शुरू किया तो दरोगाओं के तेवर कुछ ढीले पड़े, लेकिन महिला की अभद्रता जारी रही। काफी देर तक सड़क पर हंगामा चलता रहा। बाद में मामला बढ़ता देख आरोपी अपनी-अपनी गाड़ियों से वहां से चले गए। इस घटना से जुड़े दो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
सजना गया था पैसे कमाने, पीछे से महिला ने भांजे को बना लिया बलमा, मासूम बच्ची को सोता छोड़कर भागी
अभिषेक का आरोप है कि महिला ने बाद में निवाड़ी थाने में उनके और उनके दोस्त शुभम के खिलाफ गाड़ी से पीछा करने और खींचने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई। हैरानी की बात यह है कि घटना मोदीनगर थाना क्षेत्र की है, लेकिन रिपोर्ट निवाड़ी थाने में लिखी गई। अभिषेक का कहना है कि महिला के साथ मौजूद दोनों दरोगा निवाड़ी थाने में तैनात हैं और उन्होंने पद का दुरुपयोग किया।
Dynamite News से ACP ने की बातचीत
एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। महिला की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे की विवेचना निवाड़ी पुलिस से हटाकर मोदीनगर थाने को सौंप दी गई है। अभिषेक ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर से की है। पुलिस ने हर एंगल से जांच शुरू की है।