“जाट हूं मैं…खड़े-खड़े 50 थार खरीद लूंगी”, महिला और दोनों दरोगा के खिलाफ जांच शुरू, ACP ने Dynamite News को बताई सच्चाई
मोदीनगर के निवाड़ी रोड पर गाड़ी हटाने को लेकर हुए विवाद में एक महिला और दो दरोगाओं पर युवक से अभद्रता, जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल और धमकी देने के गंभीर आरोप लगे हैं। घटना के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।