समोसे-जलेबी खाने आए थे, लाठी-डंडे खाकर चले गए, देखिए Agra का ये हलवाई की दुकान वाला Video

आगरा जिले के बरहन थाना क्षेत्र में एक मिठाई की दुकान पर मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे चले और जमकर पथराव हुआ, जिससे कस्बे में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर उपद्रवी मौके से फरार हो गए।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 4 January 2026, 6:55 PM IST
google-preferred

Agra: आगरा जिले के बरहन कस्बे में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक मिठाई की दुकान पर शुरू हुई मामूली कहासुनी ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। नाश्ता कर रहे लोगों के बीच हुआ विवाद कुछ ही मिनटों में लाठी-डंडों और पथराव में बदल गया। पत्थरों की आवाज और लोगों की चीख-पुकार से पूरा इलाका दहल उठा और दुकानों के शटर गिरने लगे।

नाश्ते के दौरान शुरू हुआ विवाद

जानकारी के मुताबिक, बरहन थाना क्षेत्र के कस्बे में स्थित एक मिठाई की दुकान पर सुबह के समय लोग नाश्ता कर रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। शुरुआत में लोगों ने इसे मामूली विवाद समझकर टालने की कोशिश की, लेकिन देखते ही देखते दोनों पक्षों में गुस्सा बढ़ता चला गया।

लाठी-डंडों से हमला

कुछ ही देर में कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। दोनों पक्षों के लोग दुकान के बाहर इकट्ठा हो गए और लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला करने लगे। अचानक हुई इस झड़प से आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए और अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

जमकर हुआ पथराव

हिंसा यहीं नहीं रुकी। लाठी-डंडों के बाद दोनों ओर से जमकर पथराव शुरू हो गया। पत्थरबाजी के चलते इलाके में भगदड़ मच गई। सड़क पर चल रहे राहगीर और दुकानदार डर के मारे अपनी दुकानें बंद कर सुरक्षित जगहों की ओर भागने लगे। कुछ दुकानों के शीशे टूटने की भी बात सामने आ रही है।

पुलिस पहुंची, उपद्रवी फरार

घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचते ही पथराव कर रहे लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर इलाके में शांति व्यवस्था बहाल कराई। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर उपद्रवियों की पहचान करने में जुटी है।

इलाके में तनाव का माहौल

इस घटना के बाद से बरहन कस्बे में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस द्वारा एहतियातन इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Agra

Published : 
  • 4 January 2026, 6:55 PM IST

Advertisement
Advertisement