हिंदी
देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला अपने ही भांजे के साथ फरार हो गई और पीछे तीन साल की मासूम बच्ची को अकेला छोड़ गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
प्रेमी और महिला का फाइल फोटो
Deoria: देवरिया जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने न सिर्फ एक परिवार को तोड़कर रख दिया बल्कि पूरे गांव को भी झकझोर दिया है। रिश्तों की मर्यादा, भरोसे और मां की ममता सब कुछ इस वारदात में सवालों के घेरे में आ गया। रात के अंधेरे में एक महिला अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई और पीछे छोड़ गई अपनी तीन साल की मासूम बच्ची, जो नींद खुलते ही मां को ढूंढते हुए रोती रही।
शादी से शुरू हुई कहानी
देवरिया जनपद मुख्यालय से बनकटा थाना क्षेत्र के सोहनपुर निवासी मन्नू गुप्ता की चार वर्ष पहले पूजा देवी से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी हुई थी। शुरुआती सालों में दोनों का दांपत्य जीवन सामान्य और खुशहाल बताया जाता है। रोजी-रोटी के सिलसिले में मन्नू गुप्ता विदेश चले गए और यहीं से इस कहानी ने खतरनाक मोड़ ले लिया।
भांजे से बढ़ती नजदीकियां
मन्नू के विदेश जाने के बाद उनके भांजे चंदन गुप्ता ने पूजा देवी को अकेला पाकर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। धीरे-धीरे यह रिश्ता इतना गहराता चला गया कि परिवार ही नहीं, पूरे गांव में इसकी चर्चा होने लगी। मन्नू के भाई जितेंद्र गुप्ता ने दोनों को कई बार आपत्तिजनक हालत में देखा और समझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों नहीं माने।
पति को दी गई जानकारी
मजबूर होकर जितेंद्र गुप्ता ने अपने भाई मन्नू को इस पूरे मामले की जानकारी दी। मन्नू ने फोन पर ही अपनी पत्नी को चंदन से दूर रहने की हिदायत दी। पूजा देवी ने ऊपर से खुद को इस रिश्ते से अलग बताया, लेकिन हकीकत कुछ और ही थी।
रात में फरारी और मासूम की चीख
24 दिसंबर 2025 की रात पूजा देवी घर में रखे कीमती आभूषण और नकदी लेकर अपने प्रेमी चंदन के साथ फरार हो गई। सबसे दर्दनाक बात यह रही कि उसने अपनी तीन साल की बच्ची को घर में अकेला छोड़ दिया। बच्ची की नींद खुली तो वह मां को ढूंढते हुए रोने लगी। उसकी आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे, लेकिन पूजा का कोई सुराग नहीं मिला।
पुलिस कार्रवाई और गांव में चर्चा
सूचना मिलते ही मन्नू गुप्ता 30 दिसंबर 2025 को विदेश से स्वदेश लौट आए। बच्ची को देखकर वह फूट-फूटकर रो पड़े। अगले दिन उन्होंने बनकटा थाने में पत्नी पूजा देवी और चंदन गुप्ता के खिलाफ लिखित तहरीर दी। थाना प्रभारी विशाल उपाध्याय ने मामले में जांच कर मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। फिलहाल बच्ची को रिश्तेदार के यहां सुरक्षित रखा गया है और गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं जारी हैं।