हिंदी
मैनपुरी में कानून-व्यवस्था पर फिर उठे सवाल, जब एक पीड़ित महिला दबंगों की दबंगई और अवैध कब्जे से तंग आकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। घर का ताला तोड़कर सामान लूटने, जबरन कब्जा करने, रास्ता बंद करने और जान से मारने की धमकियों जैसे गंभीर आरोपों के साथ पीड़िता ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित महिला
Mainpuri: मैनपुरी में कानून-व्यवस्था पर फिर उठे सवाल, जब एक पीड़ित महिला दबंगों की दबंगई और अवैध कब्जे से तंग आकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। घर का ताला तोड़कर सामान लूटने, जबरन कब्जा करने, रास्ता बंद करने और जान से मारने की धमकियों जैसे गंभीर आरोपों के साथ पीड़िता ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। मामला थाना कुरावली क्षेत्र के ग्राम बरोहिया का बताया जा रहा है। जहां कार्रवाई न होने से दबंगों के हौसले लगातार बुलंद होते नजर आ रहे हैं।
पीड़िता के अनुसार, गांव के निवासी कुलदीप सिंह, ज्ञान सिंह, अभिलेश सिंह और पूजा पत्नी कुलदीप सिंह लंबे समय से उनके परिवार को परेशान कर रहे हैं। स्नेहलता का आरोप है कि 21 दिसंबर की शाम करीब तीन बजे, जब वह घर पर मौजूद नहीं थीं। तभी आरोपी जबरन उनके घर में घुस आए। आरोपियों ने घर का ताला तोड़ दिया और अंदर रखा अनाज सहित पूरा घरेलू सामान बाहर निकालकर अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद उन्होंने घर पर अपना ताला लगा दिया। जिससे पीड़िता और उसका परिवार घर में प्रवेश तक नहीं कर पा रहा है।
Encounter in UP: मैनपुरी में देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट, पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश को लगी गोली
पीड़िता ने बताया कि जब उसने इस अवैध कब्जे का विरोध किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके अलावा कुछ दिन पहले इसी विवाद को लेकर पीड़िता और उसके पति के साथ लाठी-डंडों से मारपीट भी की गई थी। इस घटना में दोनों को चोटें आईं लेकिन पीड़िता का आरोप है कि स्थानीय स्तर पर शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
पीड़िता ने बताया कि दबंगों ने अब उनके घर तक जाने वाले रास्ते पर भी अवैध निर्माण कर गेट लगा दिया है। रास्ता बंद होने के कारण पीड़िता और उसका परिवार अपने ही घर तक नहीं पहुंच पा रहा है। इस वजह से परिवार को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव में भय का माहौल बना हुआ है।
मैनपुरी: थाना कुरावली क्षेत्र के ग्राम बरोहिया में दबंगई का आरोप। पीड़िता स्नेहलता ने SP कार्यालय पहुंचकर अवैध कब्जा, घर का ताला तोड़ने, सामान लूटने, मारपीट व रास्ता बंद करने की शिकायत की। मामला SP के संज्ञान में।@mainpuripolice #Mainpuri #UPPolice pic.twitter.com/X8pyL1NiWV
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) January 5, 2026
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी लगातार उन्हें धमका रहे हैं। जिससे पूरा परिवार दहशत में है। कार्रवाई न होने से दबंगों के हौसले और बुलंद होते जा रहे हैं। इसी से परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत दी है।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने, घर और रास्ते से अवैध कब्जा हटवाने तथा अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। फिलहाल मामला पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में है। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।