हिंदी
टीवी के पावर कपल जय भानुशाली और माही विज ने 15 साल की शादी के बाद अलग होने का फैसला किया है। जय ने सोशल मीडिया पर इमोशनल नोट शेयर कर सेपरेशन की पुष्टि की और बच्चों के लिए को-पैरेंटिंग की बात कही।
जय भानुशाली और माही विज का तलाक (Img Source: Insta/ ijaybhanushali)
Mumbai: टीवी इंडस्ट्री से एक भावुक कर देने वाली खबर सामने आई है। टीवी के पावर कपल जय भानुशाली और माही विज ने शादी के 15 साल बाद आपसी सहमति से अलग होने का फैसला कर लिया है। लंबे समय से दोनों के रिश्ते को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन इस बार जय भानुशाली ने खुद सोशल मीडिया के जरिए सेपरेशन की पुष्टि कर दी है। इस खबर ने फैंस को हैरान कर दिया है, क्योंकि जय और माही को टीवी की दुनिया का सबसे मजबूत और प्यार भरा कपल माना जाता रहा है।
जय भानुशाली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक इमोशनल नोट शेयर करते हुए लिखा कि उन्होंने और माही ने जीवन के सफर में अलग होने का फैसला लिया है, लेकिन इसके बावजूद वे एक-दूसरे का सम्मान और सपोर्ट करते रहेंगे। उन्होंने साफ कहा कि शांति, करुणा और इंसानियत हमेशा से उनके जीवन के मूल सिद्धांत रहे हैं। जय ने यह भी बताया कि वे अपने बच्चों तारा, खुशी और राजवीर के लिए हमेशा बेस्ट पैरेंट्स बने रहेंगे और मिलकर उनके भविष्य से जुड़े फैसले लेंगे।
अपने नोट में जय ने यह भी स्पष्ट किया कि इस जुदाई में कोई विलेन नहीं है और न ही किसी तरह की नकारात्मकता। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी तरह की अफवाह या भ्रम फैलाने से पहले यह जरूर समझें कि उन्होंने इस रिश्ते को ड्रामे में बदलने के बजाय शांति और समझदारी का रास्ता चुना है। जय के मुताबिक, वे और माही आगे भी दोस्त बने रहेंगे और एक-दूसरे का सम्मान करेंगे।
जय भानुशाली के इस बयान के कुछ ही समय बाद माही विज ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वही पोस्ट शेयर कर सेपरेशन की पुष्टि कर दी। इससे साफ हो गया कि यह फैसला आपसी सहमति से लिया गया है और दोनों अपने बच्चों की परवरिश मिलकर करेंगे। को-पैरेंटिंग के इस फैसले की सोशल मीडिया पर कई लोग तारीफ भी कर रहे हैं।
जय भानुशाली और माही विज ने साल 2011 में शादी की थी। साल 2017 में दोनों ने राजवीर और खुशी नाम के दो बच्चों को गोद लिया था, जबकि 2019 में माही ने बेटी तारा को जन्म दिया। शादी के इतने सालों बाद अलग होने का फैसला दोनों के लिए आसान नहीं रहा होगा, लेकिन उन्होंने बच्चों की भलाई को प्राथमिकता दी है।
अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो जय भानुशाली इस समय टीवी शो हम रहें ना रहें हम का हिस्सा हैं। वहीं माही विज हाल ही में सहर होने को है में नजर आ रही हैं। प्रोफेशनल लाइफ में दोनों अपने-अपने प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं और आगे भी अपने करियर पर फोकस करते रहेंगे।
जय और माही का तलाक फैंस के लिए भले ही चौंकाने वाला हो, लेकिन जिस तरह से दोनों ने शांति, सम्मान और समझदारी के साथ यह फैसला लिया है, उसकी सराहना हो रही है। यह साबित करता है कि रिश्ते खत्म होने के बाद भी इंसानियत और जिम्मेदारी को निभाया जा सकता है।
No related posts found.