Maharajganj News: मजदूरी मांगने गई युवती से छेड़खानी, तीन युवकों पर मुकदमा दर्ज

कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक गांव से शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां मजदूरी मांगने गई एक युवती के साथ तीन युवकों ने छेड़खानी और जोर-जबरदस्ती करने की कोशिश की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Kolhui (Maharajganj): कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक गांव से शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां मजदूरी मांगने गई एक युवती के साथ तीन युवकों ने छेड़खानी और जोर-जबरदस्ती करने की कोशिश की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने हाल ही में गांव के एक व्यक्ति के खेत में धान की रोपाई का काम किया था। शनिवार को वह अपने मेहनत की मजदूरी मांगने संबंधित व्यक्ति के घर पहुंची थी। लेकिन वहां पहले से मौजूद तीन युवक अचानक उस पर अभद्र टिप्पणी करने लगे और छेड़छाड़ शुरू कर दी। युवती ने बताया कि उन्होंने जबरदस्ती करने की कोशिश की, जिससे वह डरकर चिल्लाने लगी।

बुआ के पहुंचने पर बची इज्जत, फिर हुई मारपीट

युवती की चीख-पुकार सुनकर उसकी बुआ मौके पर पहुंच गईं। लेकिन बुआ को देखकर युवक और भी उग्र हो गए और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान मौके पर अन्य ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए, जिससे आरोपी युवक वहां से भाग निकले। घटना की सूचना पूरे गांव में फैल गई और लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त हो गया।

जिलाधिकारी ने दिए खाद की बिक्री में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश, ओवर रेटिंग और कालाबाजारी पर होगी कड़ी कार्रवाई

पुलिस का एक्शन, तीन पर केस दर्ज

पीड़िता ने कोल्हुई थाने में तीन युवकों के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर के अनुसार, तीनों आरोपियों ने उसके साथ न केवल छेड़छाड़ की, बल्कि जबरदस्ती का प्रयास भी किया और विरोध करने पर मारपीट की। थानाध्यक्ष आशीष सिंह ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की है। युवती की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 74 (छेड़छाड़), धारा 115(2) (जबरदस्ती का प्रयास) और धारा 352 (मारपीट) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस की टीमें तीनों आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं। थानाध्यक्ष ने भरोसा दिलाया है कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की जांच जारी है और पुलिस पूरे घटनाक्रम की गहनता से पड़ताल कर रही है।

Patna Advocate Murder: पटना में बेखौफ बदमाश, वकील पर दागी तीन गोलियां

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 13 July 2025, 8:15 PM IST