मां ने तीन मासूमों के साथ खाया ज़हर, बेटे की मौत, दो बेटियां और महिला की हालत नाजुक
कोल्हुई थाना क्षेत्र के परसौना गांव से आई एक दिल दहला देने वाली खबर ने पूरे जनपद को झकझोर कर रख दिया है। पारिवारिक कलह से परेशान एक मां ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ जहर खा लिया। इस हृदयविदारक घटना में एक 8 वर्षीय बेटे की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि महिला और उसकी दो बेटियां मौत से संघर्ष कर रही हैं।