किसान के बेटे की सीआरपीएफ ट्रेनिंग पूरी, गांव में ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ भव्य स्वागत

कोल्हुई थाना क्षेत्र के गुलरिहा कला गांव में रविवार को जश्न का माहौल था। कारण था गांव के एक होनहार युवक प्रमोद यादव की सीआरपीएफ में ट्रेनिंग पूरी कर घर वापसी। किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले प्रमोद ने चेन्नई में छह महीने की कठिन ट्रेनिंग पूरी कर जब गांव पहुंचे तो ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। यह नजारा पूरे गांव के लिए गौरव का क्षण था।

Kolhui (Maharajganj): कोल्हुई थाना क्षेत्र के गुलरिहा कला गांव में रविवार को जश्न का माहौल था। कारण था गांव के एक होनहार युवक प्रमोद यादव की सीआरपीएफ में ट्रेनिंग पूरी कर घर वापसी। किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले प्रमोद ने चेन्नई में छह महीने की कठिन ट्रेनिंग पूरी कर जब गांव पहुंचे तो ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। यह नजारा पूरे गांव के लिए गौरव का क्षण था।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार प्रमोद यादव के पिता रामशंकर यादव एक मेहनती किसान हैं। उनके छोटे बेटे प्रमोद ने जनवरी 2025 में सीआरपीएफ में चयनित होकर परिवार और गांव का नाम रोशन किया। प्रमोद को ट्रेनिंग के लिए चेन्नई भेजा गया, जहां उन्होंने लगातार छह महीनों तक कठोर शारीरिक और मानसिक प्रशिक्षण प्राप्त किया। उनकी मेहनत और समर्पण ने उन्हें एक योग्य और अनुशासित जवान बना दिया।

जैसे ही प्रमोद रविवार को गांव पहुंचे, लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। गांव की गलियों में ढोल-नगाड़े गूंजने लगे। महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से आरती उतारी और बच्चों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। मां शांति देवी और दादी की आंखें खुशी से भर आईं। प्रमोद ने सबसे पहले अपने घर के बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और फिर गांव भर के लोगों से मिले।

सिंदुरिया गांव में आयोजित स्वागत समारोह में ग्रामीणों ने प्रमोद का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में राकेश यादव, उमेश यादव, महेश चौधरी, त्रिपुरारी, दिलीप मौर्या, श्याम विहारी यादव, आनंद कसौधन, कृष्ण कुमार, बृजेश कुमार, अविनाश, बृजेश भारती, गोपी, मनोज, भोला यादव, कृष्णमूरत चौधरी और प्रदीप वरुण समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

सभी ने प्रमोद को गले लगाकर उनकी कड़ी मेहनत और संघर्ष के लिए सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। गांव के लोगों ने कहा कि प्रमोद ने अपने मेहनत और लगन से पूरे गांव का नाम रोशन किया है, जिससे हर एक निवासी गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

इस मौके पर युवाओं ने भी उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान तालियों की गड़गड़ाहट और खुशी की लहर देखने लायक थी। ग्रामीणों ने कहा कि प्रमोद की उपलब्धि केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। समारोह एकजुटता और सम्मान का प्रतीक बन गया।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 27 July 2025, 8:30 PM IST