

महराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र में अधेड़ व्यक्ति के शव मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आयी है।
महराजगंज में हत्या से उठा पर्दा
कोल्हुई (महराजगंज) कोल्हुई थाना क्षेत्र के छोटके बुड़वा गांव में बीते सोमवार को मिले अधेड़ व्यक्ति के शव मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। Post Mortem Report में यह साफ हो गया है कि व्यक्ति की गला दबाकर हत्या की गई थी।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान सतीश (45 वर्ष), पुत्र राजाराम, निवासी भमौव, थाना गुलरिहा, जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है। यह मामला अब एक रहस्यमयी हत्या में बदल चुका है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
घटना का विवरण
स्थानीय लोगों ने सोमवार सुबह छोटके बुड़वा के सिवान में एक शव देखा और तत्काल पुलिस को
कोल्हुई थाना
को सूचित किया। मौके पर पहुंची कोल्हुई पुलिस को शव के पास एक मोटरसाइकिल भी मिली। प्रारंभिक जांच में यह प्रतीत हुआ कि मृतक बाइक से कोल्हुई आया था। पोस्टमार्टम के बाद गला दबाकर हत्या की पुष्टि होते ही मामला गंभीर हो गया।
मुकदमा दर्ज, जांच शुरू
मृतक के भतीजे राकेश की तहरीर पर कोल्हुई थाने में मुकदमा अपराध संख्या 176/2025, धारा 103(1) बीएनएस के अंतर्गत दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि “शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है, और हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए टीम गठित कर गहन जांच शुरू कर दी गई है।”
महराजगंज में परिवहन विभाग की सख्ती से भारत-नेपाल बॉर्डर पर खलबली, दर्जन भर वाहनों को नेपाल ने लौटाया
सवालों के घेरे में घटना
इस रहस्यमयी हत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
सतीश गोरखपुर से कोल्हुई क्यों आया था?
क्या वह किसी से मिलने आया था या उसे बुलाया गया था?
क्या यह पूर्व नियोजित हत्या थी या किसी निजी रंजिश का परिणाम?
बाइक के पास शव मिलना – क्या वह खुद आया था या किसी ने उसे वहां लाकर मारा?
Maharajganj News: मजदूरी मांगने गई युवती से छेड़खानी, तीन युवकों पर मुकदमा दर्ज
स्थानीयों में दहशत, पुलिस पर दबाव
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों में चर्चा है कि आखिर ऐसी वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। पुलिस पर घटना के जल्द खुलासे का दबाव है। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है और जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी।