

महराजगंज जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने पनियरा में तटबंधों का निरीक्षण किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बांधो निरीक्षण करते डीएम
महराजगंज: जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने सोमवार को पनियरा क्षेत्र के जर्दी डोमरा सहित विभिन्न तटबंधों का निरीक्षण किया और बाढ़ सुरक्षा की तैयारियों की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भोराबारी, लक्ष्मीपुर, औरैया, हरखपुरा, डोमरा और अकटहवा गांवों में तटबंधों के सुदृढ़ीकरण कार्यों का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने लक्ष्मीपुर गांव में स्थित बाढ़ चौकी और बाढ़ स्टोर का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां रखे गए राहत सामग्री की जानकारी ली और उसकी उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अधिशासी अभियंता राजीव कपिल ने जानकारी दी कि क्षेत्र में 5 तटबंध हैं, जिनकी लंबाई लगभग 36.5 किलोमीटर है, जो बाढ़ से गांवों की सुरक्षा करते हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नाव, नाविक और गोताखोरों की सूची को अद्यतन करने और उसकी एक-एक प्रति बाढ़ चौकी, तहसील और स्वयं के पास सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने आपदा मित्रों की उपलब्धता की जानकारी ली, जिसमें बताया गया कि क्षेत्र में 12 प्रशिक्षित आपदा मित्र कार्यरत हैं।
ग्राम औरैया में जिओ ट्यूब और जिओ बैग से चल रहे तटबंध सुदृढ़ीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने कार्य में तेजी लाने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वहीं डोमरा गांव में तटबंध के पास झुके हुए विद्युत तारों को देखकर उन्होंने विद्युत विभाग को तार ऊंचा करने का आदेश दिया।
उन्होंने रैट होल और रेनकट की स्थिति की समीक्षा करते हुए उन्हें तत्काल भरवाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बाढ़ राहत और सुरक्षा कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर रमेश कुमार और जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।