देश में बाढ़ और बारिश का कहर: इन 10 से ज्यादा राज्य में कहर, कहीं मौत का तांडव तो कहीं तबाही
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों में और बारिश हो सकती है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं। प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। देश में बाढ़, बारिश और फ्लैश फ्लड का कहर जारी है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, पंजाब समेत 10 से ज्यादा राज्य प्रभावित है। साथ में 115 साल का रिकॉर्ड टूटा। कई जिलों में तबाही और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।