

महराजगंज में गांव के कई घरों तक पानी भर गया है, जिससे लोग जलभराव की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। हालत यह है कि लक्ष्मीपुर खुर्द पुलिस चौकी पूरी तरह जलमग्न हो चुकी है। चौकी परिसर और पुलिसकर्मियों के आवासों में पानी भर जाने से वे भी परेशान नजर आ रहे हैं।
लक्ष्मीपुर खुर्द पुलिस चौकी में जलभराव
Maharajganj: नेपाल के पहाड़ी इलाकों में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश का असर अब सीमावर्ती क्षेत्रों पर साफ दिखने लगा है। निचलौल तहसील के ठूठीबारी इलाके के लक्ष्मीपुर खुर्द गांव में बाढ़ का पानी घुसने से हालात बिगड़ गए हैं। चंदन और भौरहिया नदियों का उफान गांव के लिए आफत बनकर आया है।
गांव के कई घरों तक पानी भर गया है, जिससे लोग जलभराव की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। हालत यह है कि लक्ष्मीपुर खुर्द पुलिस चौकी पूरी तरह जलमग्न हो चुकी है। चौकी परिसर और पुलिसकर्मियों के आवासों में पानी भर जाने से वे भी परेशान नजर आ रहे हैं।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि घरों में रखे रसोईघर का सामान, दोपहिया वाहन, हैंडपंप, कुर्सियां, चारपाई और बिस्तर सब पानी में डूब गए हैं। यहां तक कि गांव का सरकारी विद्यालय भी बाढ़ की चपेट में आ गया है, जिसके चलते स्कूल बंद करना पड़ा और बच्चों को घर भेज दिया गया।
ग्रामीण बृहस्पति यादव ने बताया कि गांव के पूर्वी हिस्से से गुजर रही झारही नदी पर बना बांध करीब 200 मीटर टूट गया, जिसके कारण बाढ़ का पानी तेजी से गांव में घुस आया। इससे न सिर्फ बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है बल्कि ग्रामीणों की दैनिक जीवनचर्या भी ठप पड़ गई है।
लोग अब ऊंचे स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हैं। प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य की आवश्यकता महसूस की जा रही है, ताकि बाढ़ पीड़ितों को जल्द से जल्द मदद मिल सके।