

लगातार बारिश के कारण नदियों का जल स्तर बढ़ रहा है।जिसका सीधा असर अब भारत नेपाल सीमा से सटे ग्राम सभाओं पर भी देखने को मिल रहा है। ग्रामसभा मिश्रौलिया के गुलरभार टोला के सिवान में बरसात का पानी छोटी गंडक नहर के उफान के कारण अगल बगल के सैकड़ों एकड़ खेत को जलमग्न कर दिया है। जिसके कारण गरीब किसानो को इसका भारी नुक्सान उठाना पड़ रहा है। यहां तक कि पानी का स्तर अब इतना हो गया है कि मिश्रौलिया ग्राम सभा के काफी नजदीक तक पानी पहुंच गया है।
सुनिए किसानों की दर्द डाइनामाइट न्यूज़ पर
Maharajganj: जनपद महराजगंज में लगातार बारिश के कारण नदियों का जल स्तर बढ़ रहा है।जिसका सीधा असर अब भारत नेपाल सीमा से सटे ग्राम सभाओं पर भी देखने को मिल रहा है। ग्रामसभा मिश्रौलिया के गुलरभार टोला के सिवान में बरसात का पानी छोटी गंडक नहर के उफान के कारण अगल बगल के सैकड़ों एकड़ खेत को जलमग्न कर दिया है। जिसके कारण गरीब किसानो को इसका भारी नुक्सान उठाना पड़ रहा है। यहां तक कि पानी का स्तर अब इतना हो गया है कि मिश्रौलिया ग्राम सभा के काफी नजदीक तक पानी पहुंच गया है।
यदि इसी तरह से बारिश होती रही तो यह पानी गांव में भी पहुंच सकता है। जिसको लेकर लोग काफी चिंतित दिखाई पड़ रहे।और उनको बाढ़ जैसे आपदा की चिंता पल पल सता रही है। इसको लेकर शुक्रवार को ग्रामसभा के लोगों ने गांव के सिवान में पहुंच कर शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। गांव के किसान में संदीप मद्धेशिया ने बताया कि, लगातार बारिश होने से नेपाल राष्ट्र का पानी के वजह से छोटी गंडक नहर के उफान के कारण सीमावर्ती क्षेत्रों के खेत काफी संकट में आ गए है और सैकड़ों एकड़ खेत के फसल नष्ट होने के कगार पर है।
वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि छबिलाल भारती ने बताया कि यदि समय रहते शासन प्रशासन छोटी गंडक नहर का साफ सफाई करवा दिया गया होता। तो आज यह दिन नही देखना पड़ता। इसकी सूचना कई बार अधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिसका खामियाजा यहां के गरीब किसानो को भुगतना पड़ रहा है। वही दीपक तिवारी ने बताया कि पिछली कई बार एसडीएम को इस समस्या को अवगत करवाया गया था। लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसको लेकर सभी ग्रामीण किसान काफी चिंतित है। यदि समय रहते इस समस्या का निदान नहीं किया गया। तो कई गांव जैसे मिश्रौलियां,कर्महिया, लेदी, रामचंद्रही, ढेसो आदि ग्रामसभा इसकी चपेट में आ जाएंगे। जो आने वाले भविष्य के लिए खतरा है। इस प्रदर्शन के दौरान प्रधान प्रतिनिधि छबिलाल भारती, दीपक तिवारी, राहुल मिश्रा, संदीप मद्धेशिया, रोहित श्रीवास्तव, इजहार अली, लाला श्रीवास्तव, संगम पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।