

बृजमनगंज ब्लाक क्षेत्र के पृथ्वी पालगढ़, हाता बेला हरैया,सौरहां ग्राम सभा के दौलतपुर,गंगाजोत तथा शिवपुर में नेपाल से बारिश का पानी घोंघी नदी के रास्ते इन क्षेत्रों में तबाही मचाने को तैयार हैं, जहां पर शिवपुर के पास मुख्य मार्ग पर बहुत ही भीषण कटान जारी है
Maharajganj: बृजमनगंज ब्लाक क्षेत्र के पृथ्वी पालगढ़, हाता बेला हरैया,सौरहां ग्राम सभा के दौलतपुर,गंगाजोत तथा शिवपुर में नेपाल से बारिश का पानी घोंघी नदी के रास्ते इन क्षेत्रों में तबाही मचाने को तैयार हैं, जहां पर शिवपुर के पास मुख्य मार्ग पर बहुत ही भीषण कटान जारी है जो कभी भी पूरे रास्ते को काट कर दर्जनों गांवों में तबाही मचा सकता है। अब तक कई गांव जल मैरुंड होकर बाढ़ की विभीषिका को झेल रहे हैं। लोगों में इस बात को लेकर अफरातफरी मची है कि कभी भी बांध और सड़क तेज पानी की कटान से टूटकर अनेकों गांवों सहित फसलें जलमग्न हो सकती है।
इतने के बावजूद अभी तक कोई जनप्रतिनिधि और जिम्मेदार मौके पर नही पहुंचे अगर समय रहते सड़कों पर कुछ मिट्टी डालकर उंचा कर लिया गया होता तो कटान रूक सकता था। लोगों का आवागमन बाधित नही होता।इस पूरे मामले को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश फूट पड़ा है और न्यूज टीम से अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए प्रशासन से मदद और सुरक्षा की गुहार लगाई है।