डीएम संतोष कुमार शर्मा का सख्त फरमान: एक एमटी से अधिक खाद खरीदने वालों पर प्रशासन की कड़ी नजर, रकबे की होगी जांच
महराजगंज जिले में खाद की किल्लत और कालाबाजारी की बढ़ती शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने सख्त कदम उठाए हैं। विकास भवन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में डीएम ने निर्देश दिए कि 1 एमटी से अधिक खाद खरीदने वालों की जांच अनिवार्य रूप से की जाएगी। ऐसे व्यक्तियों के कृषि रकबे का सत्यापन होगा और गड़बड़ी मिलने पर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। खाद वितरण में पारदर्शिता, समानता और किसानों को समय पर आपूर्ति प्रशासन की प्राथमिकता बताई गई है। साथ ही, जमाखोरी और फर्जीवाड़ा करने वालों पर लाइसेंस रद्दीकरण तक की चेतावनी दी गई है।