हिंदी
महराजगंज जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने एसआईआर प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए नई पहल की है। डीएम ने फोन पर मतदाताओं की समस्याएं सुनी हैं, इस दौरान 37 शिकायतों का तुरंत समाधान किया और ERO को 24 घंटे में निस्तारण का निर्देश दिया। बीएलओ को प्रोत्साहन और सम्मान योजना भी शुरू की गई है।
महराजगंज जिले के डीएम आईएएस संतोष कुमार शर्मा
Maharajganj: महराजगंज जिले के डीएम आईएएस संतोष कुमार शर्मा ने एक अच्छी पहल की है। आगामी चुनाव के लिए एसआईआर प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए अनोखी पहल करते हुए मतदाताओं की समस्या सीधे फोन पर सुनी हैं। डीएम ने सुबह 11 बजे से 12 बजे तक एक घंटे में जिले की 5 विधानसभाओं से 37 मतदाताओं के कॉल रिसीव किए और उनकी समस्याओं को दूर किया। जिलाधिकारी ने घोषणा की कि वे प्रतिदिन मोबाइल नंबर 8423675896 पर सुबह 11 बजे से मतदाताओं की समस्याएं सुनेंगे। उन्होंने कहा, “मेरा लक्ष्य है कि एसआईआर फॉर्म भरने में किसी मतदाता को परेशानी न हो। इसलिए मैं सीधे मतदाताओं से जुड़ रहा हूं।” संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि जो शानदार कार्य करेगा। उस BLO को सम्मानित किया जाएगा। जिले के टॉप 25 BLO को सम्मानित किया जाएगा, जो अच्छा कार्य करेंगे। इसके साथ एक को BLO ऑफ द डे भी बनाया जाएगा। यह घोषणा डीएम संतोष कुमार शर्मा ने की।